प्रयागराज (ब्यूरो)।यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान भारी वाहनों को मिर्जापुर मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो उसकी पूरी कोशिश रहेगी, कि पुल का मरम्मत कार्य जून माह के अंदर ही पूरा कर लिया जाए। फिलहाल 15 जुलाई तक समय मरम्मत कार्य के लिए मांगा गया है। क्योंकि इस दौरान स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। लेकिन एक जुलाई से स्कूलों के खुल जाने के बाद भीषण जाम लगने की संभावना है। ऐसे में विभाग चाहता है कि किसी भी प्रकार जून में ही अवकाश सत्र के दौरान काम को समाप्त कर दिया जाए।
वर्जन
एक जून से 15 जुलाई तक नए पुल मरम्मत कार्य के दौरान दो लेन को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि अवकाश सत्र के दौरान ही निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाए। जिससे लोगों को बेवजह जाम का सामना न करना पड़े।
पंकज मिश्रा, प्रोजेक्ट हेड, राष्ट्र्रीय राजमार्ग प्राधिकरण