प्रयागराज ब्यूरो त्योहार के सीजन में बाजारों में वाहनों का चालान नहीं होगा। यह आश्वासन एसपी ट्रैफिक ने व्यापारियों को दिया है। एसपी ट्रैफिक ने त्योहारों के दौरान बाजारों में जाम की समस्या को लेकर बेहतर इंतजाम का भी आश्वासन व्यापारियों को दिया है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के नेतृत्व में एसपी ट्रैफिक से मिला। व्यापारियों ने बताया कि त्योहारों में बाजार के अंदर जाम की समस्या हो जाती है। जाम से निजात के लिए ट्रैफिक विभाग कोई इंतजाम करने के बजाए वाहनों का चालान करने लगता है। जिससे खरीददार बाजारों में नहीं आते। खरीददार ऑन लाइन शापिंग करने लगते हैं। ऐसे में स्थानीय व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो जाता है। व्यापारियों ने कहा कि त्योहारों में बाजारों को चालान मुक्त एरिया घोषित किया जाए। ई रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाए। खुशरोबाग पार्क के पास से वाहनों को उठा ले जाने की भी शिकायत की गई। चौक और कटरा बाजार में पार्किंग की व्यवस्था की मांग की गई। प्रतिनधि मंडल में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक केसरवानी, आयुष गुप्ता, पीयूष पांडेय, रानू अग्रवाल, विकास वैश्य, अंकित सरन आदि उपस्थित रहे।