प्रयागराज ब्यूरो । जो लोग ऑनलाइन ट्रंाजेक्शन को पसंद करते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। शहर में जल्द ही डिजिटल मार्केट खुलने जा रही है, जहां कैश लेनदेन नहीं
किया जा सकेगा। गुरुवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने डीएम संजय कुमार खत्री को ऐसी मार्केट के लिए स्थान चिंहित करने को कहा है। बता दें कि शहर में अभी तक ऐसी कोई स्पेसिफिक मार्केट नही है जहां पर केवल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही होता हो। कई जगहों पर दुकानदार किसी न किसी बहाने से ऑनलाइन पैसे लेने से मना करते हैं।
कटरा से होगी प्रोजेक्ट की शुरुआत
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मार्केट के प्रोजेक्ट की शुरुआत कटरा से होगा। यहां पर लक्ष्मी टाकीज से नेतराम चौराहे के बीच यह मार्केट प्रस्तावित हुई है। जहां पर अंदर घुसते ही एक साइनेज लगाया जाएगा जिसमें लिखा रहेगा कि इस मार्केट में केवल ऑनलाइन लेन देन ही होगा। कैश का उपयोग नही किया जाएगा। गुरुवार को बैठक में कमिश्नर ने डीएम को इस डिजिटल मार्केट को माडल के रूप में विकसित कराने को कहा। इसी तरह उन्हेंने नैनी, झूंसी, फाफामऊ, झलवा, सुलेमसरांय, अल्लापुर, कोटापार्चा व सिविल लाइंस, राजापुर में भी डिजिटल मार्केट के लिए जगह चिंहित करने को कहा है। जिससे लोगों को डिजिटल मार्केट तक जाने के लिए भटकना नही होगा।
नोटबंदी के बाद बढ़ा के्रज
स्मार्ट बनने की ओर अग्रसर प्रयागराज शहर में नोट बंदी के बाद से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का क्रेज बढ़ा है। ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है जो पेटीएम, क्यूआरकोड के जरिए भुगतान करना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि दुकानदार कैश लेने में अधिक दिलचस्पी लेते हैं। कई दुकानों में पास मशीन को खराब बता दिया जाता है, क्योंकि उसमें दो परसेंट यूजिंग चार्ज लगता है। इससे गा्रहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि वर्तमान में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर तमाम ऐप बाजार में आ चुके हैं। यहां तक कि बैंक भी अपने ऐप पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और क्यूआर कोड की सुविधा देने लगे हैं।
ओवर रेटिंग को लेकर कमिश्नर हुए सख्त
मंडलायुक्त ने विभागों को राजस्व बढ़ाने के निर्देश देते हुए आरसी वसूली शत-प्रतिशत कराने को कहा। कहा कि शराब बिक्री में ओवररेटिग की शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लगातार इस तरह की शिकायत मलि रही है कि शराब की दुकानों पर लोगों से एमआरपी से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। जिस दुकान के खिलाफ शिकायत होगी वहां के सेल्समैन की पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा। दोषी पाए जाने पर उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम लाइसेंस है, वही दुकान चलाए, किसी अन्य व्यक्ति को दुकान संचालन के लिए हस्तांतरित न करें। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति फतेहपुर एवं कौशांबी में कम पाए जाने पर बढ़ाने को कहा। डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री, डीएम प्रतापगढ़ प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव, डीएम कौशांबी सुजीत कुमार, डीएम फतेहपुर श्रुति, सीडीओ प्रयागराज गौरव कुमार भी मौजूद रहे।
एनओसी देने में किस बात की देर
कमिश्नर ने ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी से संबंधित निवेशकों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में देरी न करने की अधिकारियों को हिदायत दी। डीजल एवं पेट्रोल पंपों की स्थापना को एनओसी निर्गत किए जाने के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि ऐसे मामलों में देरी नहीं की जाए।
जितना जल्दी हो सके लंबित प्रकरणों को निस्तारित किया जाए। कौशांबी में ओवरहेड टैंक बनाने के कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी जताई।