प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मकर संक्रांति के बाद माघ के पहले पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर रेलवे ने श्रद्धालुओं के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। आज रेलवे अफसर ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं को संगम स्नान कराने के लिए बेहतर प्रबंधन के प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। भीड़ से जंक्शन को बचाने के लिए आज सिविल लाइंस साइड से प्रवेश यात्रियों का वर्जित रहेगा। यह प्रतिबंध आज रात में बारह बजे तक लागू होगा।

कानपुर, मुगलासराय जाएं जंक्शन से
जंक्शन से कानपुर और मुगलसराय रूट के लिए ट्रेन ली जा सकती है। इसके लिए यात्रियों को लीडर रोड से होते हुए सिटी साइड से जंक्शन पर प्रवेश दिया जाएगा। सिटी साइड पर प्रवेश द्वारों के पास होर्डिंग लगाई गई है। जिसमें टे्रनों के नाम और रूट की जानकारी दी गई है.ट्रेन के आने के पहले ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।

लखनऊ जाएं प्रयाग से
लखनऊ और प्रतापगढ़ जाने के लिए यात्रियों को प्रयाग स्टेशन और प्रयाग संगम स्टेशन से ट्रेन मिलेगी। रेलवे का प्रयास होगा कि प्रयागराज संगम स्टेशन पर लखनऊ और प्रतापगढ़ रूट के लिए मेला स्पेशल ट्रेन खड़ी रहे। ताकि भीड़ के इक_ा होते ही तत्काल मेला स्पेशल ट्रेन रवाना कर दी जाए।

एमपी रूट छिवकी से जाएं
मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, भोपाल एवं अन्य रूटों पर जाने के लिए यात्रियों को छिवकी स्टेशन से ट्रेनें मिलेंगी। पौष पूर्णिमा पर इस रूट से ज्यादा यात्री नहीं आते हैं। इसके बाद भी यहां मेला स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था रहेगी। भीड़ को देखते हुए मेला स्पेशल चलाई जाएगी।

वाराणसी रूट जाएं झूंसी से
वाराणसी रूट पर जाने के लिए झूंसी से भी जंक्शन से होकर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव होगा। इसके अलावा मेला स्पेशल ट्रेन खड़ी रहेगी। यहां पर तैनात रेलवे अफसर भीड़ को देखते हुए मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लेंगे।

स्टेशन से पहले रोकी जाएगी भीड़
जंक्शन पर सिटी साइड आश्रय स्थलों में, झंूसी, छिवकी, प्रयाग और प्रयागराज संगम स्टेशन पर सीधे भीड़ को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भीड़ को एनाउंस करके ट्रेनों की सूचना दी जाएगी। मेला स्पेशल चलाने पर आधा घंटा पहले यात्रियों को उसके बैठने के लिए स्टेशन पर जाने दिया जाएगा।

अगर यात्री रेलवे के निर्देशों का पालन करेंगे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। रेलवे ने अपनी पूरी तैयारी की है। रेल कर्मचारियों, अफसरों के अलावा रेलवे सुरक्षा बल के जवान यात्रियों की पूरी मदद करेंगे।
हिमांशु बडोनी, मंडल रेल प्रबंधक