प्रयागराज (ब्यूरो)।अग्नि से बचाव के लिए महिलाओं के लिए अलग से वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। यह बात डीएम संजय कुमार खत्री ने कही। वह शनिवार को नागरिक सुरक्षा कोर तथा होटल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप में बोल रहे थे। इस अवसर पर अग्निशमन, ट्रैफिक और हेल्थ विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डीएम ने कार्यशाला में उपस्थित वार्डेंस एवम होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन में सिविल डिफेंस, फायर डिपार्टमेंट तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्य न केवल संतोष जनक है अपितु काबिले तारीफ है।
लगभग पूरे हो चुके हैं फायर सेफ्टी वर्क
सिविल डिफेंस के वार्डेंस तथा फायर विभाग स्वास्थ एवं यातायात पुलिस की डीएम ने तारीफ की। नियंत्रक नागरिक सुरक्षा/ डीएम ने अग्नि की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओ की अलग से कार्यशाला की जरूरत पर बल देते हुए यथा शीघ्र गृहणियों का वर्कशाप कराने को कहा।
डीएम ने कहा कि प्रयागराज के ज्यादातर होटलों, प्राइवेट चिकित्सालयों, कोचिंग सेंटरों में सीएफओ की सजगता से फायर सेफ्टी के कार्य पूरे हो चुके है। कार्यशाला को एसडीएम सोरांव आईएएस सार्थक अग्रवाल ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम सिटी मदन कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन आरक्षित रौनक गुप्ता ने की।
अतिथियों का हुआ स्वागत
अतिथियों का स्वागत बुके मेमेंटो देकर चीफ वार्डन अनिल कुमार व सादिक हुसैन तथा डिविजनल वार्डन संजीव बाजपेई ने किया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा,सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी सीएमओ, सीएफओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, महेंद्र सक्सेना,राजीव भनोट, एलके अहेरवार, रवि शंकर द्विवेदी, मारकंडे राय सहित सिविल डिफेंस के वार्डेंस व होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।