बाराखंभा इलाके में बमबाजी करने वाले दो शख्स को कीडगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: बम बनाने की कला सीखने के बाद पटाखे खरीद कर लाए। उससे निकाले गाए बारूद से बम बांधे। टेस्टिंग के लिए बारखंभा इलाके में बम फोड़ना शुरू कर दिए। वह देखना यह चाह रहे थे कि बम कितना शक्तिशाली हैं, फटेगा या नहीं। बम फटा तो मोहल्ले में दहशत फैल गई। गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स इलाके में रुतबा गाठना चाहते थे। शनिवार को कीडगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद दोनों ने यह बातें पूछताछ में पुलिस को बताई।

धमाके से सहम गए थे लोग

कीडगंज के बारहखंभा इलाके में शुक्रवार देर रात एक के बाद ताबड़तोड़ कई बम चलाए गए। बम की आवाज सुनकर लोग सहम गए। डर इतना पसरा कि कोई बाहर निकलकर देखना भी मुनासिब नहीं समझा। वाकए की सूचना किसी ने कीडगंज इंस्पेक्टर को दी। वह फोर्स के साथ पहुंच तो लोग दरवाजे से बाहर आए। कोई भी बम चलाने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दे सका। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बमबाजों की तलाश शुरू की। फुटेज में दो युवक बम चलाते हुए नजर दिखाई दिए। छानबीन की गई तो दोनों के नाम-पते के बारे के बारे में मालूम चला। पुलिस दबिश देकर दिपांशु निषाद उर्फ सोनू व शिवम निषाद उर्फ बच्चा निवासीगण नई बस्ती कीडगंज को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार दोनों शख्स के द्वारा शुक्रवार रात बमबाजी की गई थी। दोनों ने बताया कि वह बम का ट्रायल ले रहे थे। मोहल्ले में इस लिए फोड़े ताकि उनका डर बन जाय।

रोशन लाल, इंस्पेक्टर कीडगंज