प्रयागराज ब्यूरो । पुराने शहर चौक, मु_ीगंज, बहादुरगंज, जीरो रोड, सुलाकी चौराहा आदि इलाकों में वाहनों के लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्याओं के निस्तारण की सम्भावनाओं को तलाशने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को चीफ टाउन प्लानर उत्तर प्रदेश सरकार अनूप श्रीवास्तव के साथ बहादुरगंज स्थित मोती पार्क में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का पुनर्मूल्यांकन किया। प्राचीन मनोकामनापूर्ति मंदिर सर्किट का भ्रमण किया। चीफ टाउन प्लानर ने जाम की समस्या के निस्तारण के लिए लक्ष्मण मार्केट के सामने स्थित मोती पार्क में प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग का पुर्नमूल्यांकन करते हुए मोती पार्क की भूमि पर पार्किंग स्थल के निर्माण को पूरी तरह से औचित्यपूर्ण बताया।

दो बार रिजेक्ट हो चुका था प्रस्ताव

चीफ टाउन प्लानर ने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में जाम की समस्या के निस्तारण एवं महाकुम्भ मेला 2025 के मद्देनजर प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर भ्रमण किया। सुलाकी चौराहे के पास लक्ष्मण मार्केट के सामने स्थित मोती पार्क का निरीक्षण किया। जहां पर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिए पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसे तकनीकी स्तर पर कमियां बताते हुए दो बार कैंसिल किया जा चुका है। चीफ टाउन प्लानर ने पुराने शहर की भौगोलिक स्थिति, वाहनों के लगातार बढ़ रहे दबाव और जाम की समस्या को देखते हुए मोती पार्क में प्रस्तावित पार्किंग व्यवस्था निर्माण के औचित्य को सही पाया। प्रति दिन लगने वाले भीषण जाम और आगामी महाकुम्भ मेले के दौरान आने वाली भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए मोती पार्क में पार्किंग व्यवस्था के सुझाव को सही बताया। हर एंगल से मोती पार्क में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का अध्ययन किया। इसके अलावा बहादुरगंज स्थित प्राचीन मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर सर्किट का भ्रमण व निरीक्षण किया। रामभवन चौराहा से चंद्रलोक चौराहा, चंद्रलोक चौराहा से मानसरोवर चौराहा, मानसरोवर चौराहा से सुलाकी चौराहा तक पूरे सर्किट का भ्रमण किया।