प्रयागराज ब्यूरो । केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार रात दो हजार की नोटबंदी की सूचना के बाद एक बार फिर लोगों में होड़ सी मची रही। लोग 2016 की नोटबंदी की याद करके परेशान हो गए। इसका असर सबसे ज्यादा पेट्रोल पंपों पर नजर आया। अचानक लोग टंकी फुल कराकर दो हजार की नोट दे रहे थे। शुरुआत में तो पंप मालिकों को समझ नहीं आया लेकिन बाद में उन्होंने यह नोट लेने से मना कर दिया। हालांकि आरबीआई ने दो हजार का नोट जमा कराने के लिए 30 सितंबर तक का समय भी दिया है।
थोड़ी देर बाद कर दी मनाही
धोबी घाट स्थित पेट्रोल पंप पर रात अचानक नौ बजे वाहनों की लाइन लग गई। पहले तो सेल्स मैन को कुछ समझ नही आया। लेकिन फिर लोग टंकी फुल कराकर दो हजार के नोट थमाने लगे। जब यह बात प्रबंधन को पता चली तो उन्होंने सेल्समैनों से दो हजार का नोट लेने से मना कर दिया। सेल्समैन ने बताया कि किसी वाहन से दो हजार का नोट अब नही लिया जाएगा। इसके बाद पेट्रोल भराने आए कई लोग मायूस हो गए। उधर आटो सेल्स पेट्रोल पंप के ओनर विनोद कुमार ने बताया कि लोग दो हजार का नोट दे रहे हैं और हम इसे स्वीकार कर रहे हैं। क्योंकि अभी यह नोट 30 सितंबर तक वैलिड हैं। इसलिए पैनिक होने की जरूरत नही है। कल्याणी देवी स्थित बीसी एंड कंपनी के ओनर आशीष कपूर ने बताया कि हमारे यहां ऐसी कोई स्थिति नही है। नार्मली लोग रोजाना की तरह पेमेंट कर रहे हैं।
बैंकों से मांगा गया डाटा
आरबीआई ने दो हजार के नोटबंदी की सूचना देने के साथ देशभर के बैंकों से उनके कोष में मौजूद दो हजार के नोटों का डाटा भी तलब किया है। जिससे यह पता चल सकेगा कि 23 मई के बाद किसने कितने नोट बैंक में एक्सचेंज किए हैं। क्योंकि एक बार में अधिकतम बीस हजार के नोट ही एक्सचेंज करने की लिमिट दी गई है। इससे भी उन लोगों में अधिक खलबली है जिनके पास अधिक संख्या में यह नोट मौजूद है। अब उनके लिए यह करेंसी सिरदर्द बन सकती है। क्योंकि उन्हे पता है कि नोट एक्सचेंज कराने के दौरान इनकम टैक्स की उन पर नजर रहेगी और उन्हे बाद में इसका हिसाब भी देना पड़ सकता है। अपनी चेस्ट में मौजूद नोट की गिनती बताने के बाद बैंक भी 2016 की तरह एक्सचेंज में मनमानी नही कर सकेंगे।
इस बार प्रसन्न है आम जनता
बता दें कि इस बार आम जनता पूरी तरह से संतुष्ट है। मिडिल क्लास लागों का कहना है कि हमें इसेस कोई फर्क नही पड़ रहा है। क्योंकि दो हजार का नोट डंप करना सबके बस की बात नही है। यह केवल वही लोग कर सकते हैं जिनके पास ब्लैक मनी अधिक है और वह इसे दो हजार के नोट केसाथ रखना चाहते हैं। पेशे से टीचर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि उनके पास कुछ पैसे घर पर है लेकिन वह पांच सौ की करेंसी में है। इसी तरह किराना व्यवसायी मनोज ने बताया कि उनके पास दस हजार रुपए हैं लेकिन वह सौ और पांच सौ रुपए की नोट में रखे हुए हैं।
एक्सपर्ट की अपील
एक नए आदेश से भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 2000 की नोट को चलन से बाहर कर दिया है किंतु यह भविष्य में 30 सितंबर 2023 तक लीगल टेंडर बने रहेंगे। आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति 23 मई 2023 के पश्चात बैंक से 2000 के 10 नोट 20000मूल्य के अन्य मूल्य के नोटों में बदल सकता है। इसके लिए बैंकों को अलग से गाइडलाइन जारी की गई है। 2000 के नोट चलन से बाहर करने के निर्णय से किसी भी व्यापारी या जनता को भयभीत नहीं होना चाहिए, क्योंकि सरकार ने फिलहाल इसे आप 30 सितंबर तक इस से लेनदेन कर सकते हैं, बैंक में जमा कर सकते हैं। तथा अन्य सामान्य नोटों की तरह इसे प्रयोग कर सकते हैं, किंतु इस बात का ध्यान रखना होगा कि निर्धारित समय के अंदर यह बैंक तक पहुंच जाएं। जमा की हुई 2000की नोट को बैंक जारी नहीं करेगा। और न ही 2000 की नई नोट छापी जाएगी।
शिव विशाल गुप्ता
अध्यक्ष - आदर्श व्यापार मंडल, प्रयागराज