प्रयागराज ब्यूरो । सिपाही भर्ती परीक्षा में एसटीएफ ने तीन सॉल्वरों को पकड़ा है। ये सॉल्वर मेडिकल चौराहा से पकड़े गए हैं। तीनों सॉल्वरों ने परीक्षा में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर ली थी, मगर परीक्षा शुरू होने से पहले ही पकड़ लिए गए। वहीं एक सॉल्वर को फाफामऊ के एक कालेज से पकड़ा गया। सॉल्वर बायोमैट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया। वहीं, पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक होने की अफवाह उड़ती रही। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

लखनऊ मुख्यालय से दी गई सूचना
रविवार को दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा थी। सुबह की पाली में पेपर शुरू होने के पहले लखनऊ एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार साही को सूचना मिली कि प्रयागराज में तीन सॉल्वर परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी में हैं। लखनऊ मुख्यालय की सूचना पर एसटीएफ एक्टिव हो गई। एसटीएफ ने मेडिकल चौराहा पर घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया।
कार से आए थे युवक
एसटीएफ ने कार सवार युवकों को पकड़ा तो चौराहे पर अफरातफरी मच गई। एसटीएफ ने तीनों को पकड़ का पूछताछ की। युवकों के पास से पांच प्रवेश पत्र, चार मोबाइल और एक कार बरामद की गई। पकड़े गए युवक हरिशंकर और रामसागर मीरजापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर और अजय शुक्ला औराई भदोही का रहने वाला है। तीनों के खिलाफ जार्जटाउन थाने में केस दर्ज किया गया है।

दिल्ली से आया था पेपर देने
पुलिस भर्ती परीक्षा में एक सॉल्वर संदीप कुमार पकड़ा गया। संदीप कुमार पुत्र रामजी नई दिल्ली के वजीराबाद मदर डेयरी का रहने वाला है। संदीप कुमार अभ्यर्थी रामकुमार की जगह पेपर देने के लिए आरपी सिंह स्मारक इंटर कालेज पहुंचा था। वहां पर बायोमैट्रिक जांच के दौरान वह पकड़ा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। संदीप के पास से रामकुमार का आधार कार्ड, रामकुमार की फोटो और रामकुमार का एडमिट कार्ड मिला। उसके खिलाफ फाफामऊ थाने में केस दर्ज किया गया है।

अब तक पकड़े गए 15
पुलिस भर्ती परीक्षा में शनिवार और विवार को पंद्रह सॉल्वर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पांच सॉल्वर झूंसी इलाके से गिरफ्तार किए गए थे। जबकि छह सॉल्वर को एसटीएफ और कैण्ट पुलिस ने पकड़ा था। वहीं, चार सॉल्वर रविवार को पकड़े गए।

वायरल हुआ पेपर का जवाब
रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली के पेपर का जवाब वायरल हो गया। वायरल पेपर हाथ से लिखा गया है। पेपर का जवाब वायरल होने से अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति हो गई। हर कोई एक दूसरे को फोन कर पेपर आउट होने की बात करने लगा। दूसरी पाली की परीक्षा शाम को पांच बजे समाप्त हुई। इसके कुछ देर बाद ही पेपर का हल वायरल होने लगा। वायरल पेपर हाथ से लिखा गया है। ऐसे में शाम को पांच बजे परीक्षा खत्म होने के बाद हाथ से एक सौ पचास प्रश्न और उसके जवाब लिख पाना मुश्किल है। खैर, पेपर लीक हुआ या कोई और मामला है, मामला जांच का है।


11 सॉल्वर पकड़े गए शनिवार को।
4 सॉल्वर पकड़े गए रविवार को।
21 प्रवेश पत्र बरामद किए गए सॉल्वरों से।