शिवकुटी स्थित गंगा और मेजा के टोंस नदी में डूबे बालक, एक की हुई मौत, दूसरे की बॉडी की होती रही तलाश

PRAYAGRAJ: नदियों में बढ़ते जल स्तर के बीच अठखेलियां करना दो बालकों को महंगा पड़ा। शिवकुटी एरिया स्थित गंगा में गर्मी से तंग होकर नहाने गया गोलू (14) डूब गया। पुलिस उसकी तलाश में देर शाम तक जुटी रही। उधर मेजा इलाके के टोंस नदी में डूबने से मोहित निषाद (12) की मौत हो गई। पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद के जरिए मोहित की बॉडी बरामद कर ली गई। घटना की जानकारी होते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।

गंगा में चल रही है तलाश

शहर के गोविन्दपुर चिल्ला गांव निवासी रोहित का बेटा गोलू चाय की दुकान पर काम करता था। सोमवार दोपहर उमस भरी गर्मी ज्यादा थी। लिहाजा वह कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास गंगा स्नान करने जा पहुंचा। साथ में उसके कुछ दोस्त भी थे। बताते हैं कि गोलू नदी में स्नान करते वक्त अठखेलियां करने लगा। चूंकि गंगा में इन दिनों जलस्तर बढ़ा है। इसलिए बहाव भी काफी तेज है। यही वजह थी कि अठखेलियां कर रहा गोलू गंगा नदी में डूब गया। साथ रहे दोस्तों ने जानकारी घर दी तो चीखपुकार मच गयी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस देर शाम तक उसकी तलाश में जुटी रही।

टोंस नदी से बॉडी हुई बरामद

इसी तरह मेजा एरिया के दसौटा गांव निवासी विक्रम निषाद का बेटा मोहित कुमार टोंस नदी में डूब गया। बताते हैं कि उमस भरी गर्मी के चलते वह दोस्तों संग नदी में नहाने गया था। टोंस नदी में पानी बढ़ने के कारण बहाव तेज है। मोहित साथियों संग नदी के पानी में खिलवाड़ कर रहा था। अचानक उसका पांव फिसला और पानी में गिर कर डूबने लगा। जब तक साथी बचाने की कोशिश करते वह काफी दूर बह गया था। बताते हैं कि खबर गांव पहुंची तो उसके परिजन घाट पर पहुंचे और जानकारी पुलिस को दिए। मेजा पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से मोहित की बॉडी को बरामद किया।

गंगा में डूबने वाले बालक की तलाश की जा रही है। वह दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने दोपहर के वक्त गया था। परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है। तलाश पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

महेश सिंह, इंस्पेक्टर शिवकुटी