- मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नगर आयुक्त को लिखा लेटर
- बुधवार को पार्षदों ने खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर नगर निगम में किया था प्रदर्शन
सिटी के लगभग हर वार्डो में सैकड़ों स्ट्रीट लाइट या तो खराब या उसमे कम वाट की एलईडी लगा देने पर रोशनी कम मिल रही है। इसको लेकर बुधवार को पार्षदों ने बुधवार को नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त का घेराव किया था। गुरुवार को इस मामले को मेयर अभिलाषा गुप्ता ने गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त का पत्र लिखकर खराब स्ट्रीट लाइट को बदलवाने के लिए आदेशित किया है।
न बरती जाय शिथिलता
मेयर की ओर से स्ट्रीट लाइट की गंभीरता को देखते नगर आयुक्त को लिखे लेटर में जिक्र किया है कि नगर निगम सीमा अंतर्गत सिटी के विभिन्न मार्गो एवं सम्पर्क मार्ग पर जो भी एलईडी लाइट खराब हो रही है, उसके स्थान पर कम वाट की लाइटें लगायी जा रही है तथा कतिपय स्थानों पर लाटटें काफी दिनों से बंद है परन्त उसे शिकायत दर्ज कराने के बावजूद नहीं बनाया जा रहा है। इन खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल बदला जाय। इनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
लापरवाही पर सफाई नायक समेत दो निलंबित
नगर निगम में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। गैरहाजिर रहने पर कर्मशाला में तैनात कर्मचारी और स्पष्टीकरण नहीं देने वाले सफाई नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निगम के वार्ड-2 में तैनात सफाई नायक राजकुमार मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अप्रैल व मई में स्थाई सफाईकर्मियों की अनुपस्थिति वार्ड कार्यालय में दर्ज कराई। लेकिन, मास्टर रोल में सभी को उपस्थित दर्शाया, सर्व सर्वेक्षण कार्य में सहयोग न करने, स्पष्टीकरण नहीं देने, अधिकारियों के निर्देश का पालन नहीं करने और लापरवाही की आरोप में नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एएमसी को जांच अधिकारी नामित किया है। दो साल से गैरहाजिर चल रहे कर्मशाला में तैनात कर्मचारी सुशील कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।
एमजी मार्ग से हटाया अवैध निर्माण
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशन में जोन-1 के उपजोन-डी में अवैध निर्माण हटाए गए। सुशील धर, अजय वातल, विजय वातल बंगला नंबर 30 ए, 30 22 न्यू 28 22 सिविल स्टेशन एमजी मार्ग पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत वैलरीज इम्पोरियम व्यवसायिक प्रतिष्ठान का संचालन कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्रीय अवर अभियंता महेश चौधरी व पीडीए का प्रवर्तन दल भी उपस्थित था।