प्रयागराज ब्यूरो । दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक बार लोको-पायलट के खाने व रोकने वाले विश्रामालय को चेक करिए। क्योंकि डेंगू फैलाने के साथ क्या कुछ व्यवस्थाएं मिल रही है। जब टीम दोपहर करीब तीन बजे पहुंची तो कुछ लोको-पायलट डाइनिंग टेबल पर बैठकर चावल, रोटी, दाल, एक सीजनल वेजिटेबल करी, एक सुखी सब्जी, अचार, दही, सलाद खा रहे थे। वहीं किचन में पूरी साफ-सफाई के साथ खाना पकाया जा रहा था। रुकने वाले रूम को चेक किया गया तो हर रूम में मच्छरदानी की सुविधा थी। रूम में एसी भी है। मिलने वाली सुविधाओं के बारे में तमाम लोको-पायलट से बातचीत की गई। सभी का कहना था कि सुविधाएं व भोजन दोनों ही बेहतर हैं। बस इसके लिए सिर्फ पांच रुपये देने पड़ते हैं।
इसके अलावा 47 रुपये के करीब सब्सिडीजेड कटता है। वही मेनू लिस्ट चेक करने पर पता चला कि सुबह के ब्रेकफास्ट
में पूड़ी सब्जी के अलावा इटली, डोसा तक दिया जाता है।
खाना बिल्कुल साफ-सफाई के साथ बनाया जाता है। हर दिन ताजी सब्जियां खरीद कर मंडी से लाई जाती है। ताकि कोई शिकायत न मिले। कुछ लोको-पायलट अपना खाने का सामान खरीद कर लाते हैं। उसको बनाकर भी दिया जाता है। इसका कोई चार्ज अलग से नहीं लिया जाता है।
वर्जन - रवि प्रताप सिंह, लोको-पायलट विश्रामालय साइड हेड किचन
हाई लाइट
- हर स्टेशन पर लोको-पायलट के लिए उपलब्ध है सुविधा
- प्रयागराज में सिविल लाइंस और जीरो रोड पर बना हुआ विश्रामालय
- इसी विश्रामालय में बने आफिस से ही लोको-पायलट की लगती है डयूटी