प्रयागराज (ब्यूरो)। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि अब लाइट चली जाएं कोई भरोसा नही। लो-वोल्टेज की भी समस्या है। इसके लिए टीवी, फ्रीज से लेकर हर एक इलेक्ट्रानिक उपकरण के लिए स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। वोल्टेज अप एंड डाउन होने से अक्सर उपकरण खराब होते रहते हैं। विनीता, नीतू और अंजलि ने बताया कि घरों के बाहर से खुले हाईटेंशन तार जा रहे है। इसमें कोई प्लास्टिक का कवर तक नहीं लगाया गया है। वहीं जितेन्द्र, आरके सिंह और विशाल बताते हैं कि अपार्टमेंट बनाकर दे तो दिया गया है। मगर मूलभूत सविधाएं अभी भी दूर है। अगल बगल अगर कोई प्लॉट खरीद मकान निर्माण करवाता है तो खंभे से बिना किसी परमिशन तार जोड़ लेते है। यह आलम है इस क्षेत्र का।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK