- सिविल लाइन बस स्टैंड के बगल की सड़क क्षतिग्रस्त
- गड्ढों की वजह से हर दिन हो रही दुर्घटनाएं, बारिश में हालत और ज्यादा हो जाती खराब
प्रयागराज
सिटी के वीआईपी एरिया सिविल लाइन में सड़क क्षतिग्रस्त होने से यहां गुजरने वाले लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। यहां बस स्टैंड के बगल की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बारिश के दिनों में कीचड़-फिसलन से चलना और दूभर हो गया है। रविवार को बारिश होने के चलते पूरी सड़क पानी से भर गया।
पांच सौ मीटर की दूरी पर 50 से अधिक गड्ढे
सिविल लाइन एरिया के बस स्टैंड के बगल की पूरी सड़क खराब है। इस 500 मीटर तक लगभग पचास से भी ज्यादा छोटे बड़े गड्ढे हैं। गिट्टियां पूरी तरह से उखड़ गई है।
हाई लाइट
- इन सड़कों से दिनभर में चार सौ से अधिक गुजरती है बसें
- ज्यादातर लोग रिश्तेदार व नातेदार को बसों में बैठाने के लिए अपनाते हैं इन सड़कों को
- रात के समय सिर्फ बड़ी बसें ही गुजरती है बाकि छोटे वाहन चलने से बचते हैं लोग
- रोजाना तीन से चार लोग इन सड़कों पर गिरकर होते हैं चोटिल