प्रयागराज ब्यूरो ।महाकुंभ 2025 काफी नजदीक आ गया है। जबकि तैयारियों को लेकर काम अभी अधूरे हैं। इनको समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा किया जाना है। यह तभी संभव होगा जब विभागों और ठेकेदारों सहित सभी पक्षों में आपसी सामंजस्य कायम रहे। इसी को लेकर शुक्रवार को एएमए सभागार में कमिश्नर विजय विश्वास पंत और कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों के कार्यदायी संस्थाओं के मुख्य अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता व निर्माण कार्यों से जुड़े हुए ठेकेदारों एवं थर्ड पार्टी के विशेषज्ञ शामिल रहे।
पूरी दुनिया की नजर प्रयागराज पर
कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा कि यहां पर महाकुम्भ-2025 का आयोजन होने जा रहा है और पूरे देश व दुनिया की नजर प्रयागराज पर है, जिससे हम सभी पर और अधिक जिम्मेदारियों का दायित्व है साथ ही आपको यहां अपना पुरूषार्थ दिखाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश व दुनिया से श्रद्धाभाव से ओत-प्रोत होकर श्रद्धालु यहां आयेंगे। यदि आप अच्छा कार्य करेंगे, तो उनके पुण्य का लाभ आपको भी प्राप्त होगा। कहा कि कार्य में गुणवत्ता, कार्य में कुशलता एवं कार्यों की गति में धीमी न होने पाये, इसको सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की कमी पायी गयी, तो सम्बंधित की जिम्मेदारी निश्चित रूप से तय की जायेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ठेकेदारों से कार्यो को समयसीमा में कराये जाने हेतु मैनपॉवर, लाजिस्टिक्स बढ़ाने व उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामाग्री प्रयोग करने के लिए कहा है।
थर्ड पार्टी विशेषज्ञों ने दिया प्रजेंटेशन
कार्यशाला में थर्ड पार्टी के विशेषज्ञों के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित मानकों एवं निर्माण कार्य में अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं व सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में मुख्य अभियंता-लोक निर्माण विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सेतु निगम, जल निगम, सिंचाई विभाग के द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में बताते हुए मानक के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध ढंग से अपनायी जाने वाली विधियों, प्रक्रियाओं, व मानीटरिंग के बारे में जानकारी दी।
टीम भावना से करिए काम
कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने निर्माण कार्य से जुड़े सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों, आपूर्तिकर्ताओं व ठेकेदारों को टीम भावना व आपसी सामंजस्य बनाते हुए सभी कार्यों को निर्धारित की गयी समयसीमा में पारदर्शिता व कटिबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में इन कार्यों के प्रति उदासीनता, शिथिलता एवं लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। कार्य को निर्धारित समयसीमा में ही पूर्ण किया जाना है, इसके लिए अतिरिक्त मैनपॉवर, अतिरिक्त शिफ्ट, संसाधन व अन्य जो भी आवश्यकताएं हो, उनकी व्यवस्था करते हुए कार्य को पर्ट चार्ट के अनुसार समय से पूरा करायें। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी मेला प्राधिकरण आकांक्षा राणा, अपर मेलाधिकारी मेला दयानन्द प्रसाद, उपजिलाधिकारी मेला विवेक शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।