-कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने किया मंथन
-पिछले साल जैसी व्यवस्थाएं लागू करने की हो रही तैयारी
कोरोना से लगातार बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए शहर को कंटेनमेंट जोन वार बांटने की तैयारी चल रही है। जिन इलाकों से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं उसे हॉट स्पॉट भी घोषित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से मंथन करते हुए 2020 के अप्रैल और मई जैसी तैयारी पुन: अमल में लाने पर विचार साझा किया है। कोरोना के पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ने से पिछले दिनों प्रदेश शासन ने जिन 20 जिलों पर चिंता जताई थी उसमें प्रयागराज भी है। इसके बाद से ही स्वास्थ्य महकमा कोविड-19 के प्रति अधिक सक्रिय हो गया है।
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना नियंत्रण पर विचारों का आदान प्रदान हुआ। इसमें शहर को पांच जोन में बांटने की पिछले साल जैसी ही योजना तय हुई है। इसमें जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और शहर में हॉट स्पॉट भी घोषित किए जाने हैं। सर्वे करने के लिए टीमें भी गठित की जाएंगी।
संक्रमित घूमते मिले तो जाएंगे अस्पताल
जिन कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की अनुमति मिली है उनके बारे में सूचनाएं स्वास्थ्य महकमे को मिल रही हैं कि कई लोग नियम का उल्लंघन कर आस पड़ोस में घूमने निकल जाते हैं। इससे दूसरों को भी कोरोना होने का खतरा है। बैठक में तय हुआ है कि होम आइसोलेशन वाले बाहर घूमते मिले तो उन्हें अस्पताल भेज दिया जाएगा।
हमारा मुख्य लक्ष्य कोरोना पर नियंत्रण करना है। बैठक में कुछ गंभीर विषयों पर विचार विमर्श हुआ है। शहर को जोन वार बांटा जाएगा। पहले जैसी व्यवस्थाएं अमल में लाई जानी है। जल्दी ही क्रियान्वयन भी होगा।
डा। प्रभाकर राय, सीएमओ