प्रयागराज (ब्यूरो)। डॉक्टर्स ने बताया कि इस समय हल्के लक्षण वाले संक्रमित सामने आ रहे हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार और खराश के लक्षण मिलने पर लोग कोरोना की जांच कर रहे हैं, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। ऐसे मरीजों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। इस समय एक्टिव 77 मरीजों में केवल एक मरीज अस्पातल में भर्ती है। बाकी 76 को घर पर ही एकांतवास में रखा गया है।
लापरवाही से बचना जरूरी
कोरोना नोडल डॉ। एके तिवारी ने कहा कि कोरोना से बचाव करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम या छीक आने पर रुमाल का उपयोग करें। अगर लक्षण हैं तो मास्क लगाएं। दूसरों से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए कोरोना खतरनाक साबित हो सकता है। अगर कोई संक्रमित है तो बच्चों, गर्भवती महिलाओ और बुजुर्गों से दूरी बनाकर रखे। क्योंकि इनको संक्रमण से अधिक खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नही है बस होशियारी बरतना होगा ।