प्रयागराज (ब्यूरो)। जयंतीपुर सुलेमसराय की उर्मिला देवी पत्नी अविनाश जिन्हें मंगलवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उन्होंने आशा की मदद से 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ राजेन्द्र सिंह और पायलट सुरेश कुमार मरीज को लेकर अस्पताल जाने लगे तभी रास्ते में मंदरमोड के पास उर्मिला देवी की प्रसव पीड़ा अचानक बहुत तेज बढ़ गई। राजेंद्र ने पायलट को गाड़ी किनारे लगाने को कहा और आशा की मदद से एम्बुलेंस में ही सफल डिलीवरी कराई। उर्मिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। एम्बुलेंस स्टाफ ने जच्चा- बच्चा दोनों को मानिकपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों की हालत स्वस्थ है। मरीज के घर वालों ने 108 एम्बुलेंस सेवा और स्टाफ की प्रशंसा की।
पहले भी गूंजी है किलकारी
इसके कुछ ही दिन पहले तेलियरगंज निवासी रेखा का रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराया था। जिसमें बच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ थे। एंबुलेंस कर्मियों ने कसारी-मसारी, शंकरगढ़, जलालपुर धनुपरू की महिला किरन देवी एवं ललई निवासी पूजा देवी, छतनाग निवासी प्रतिभा देवी को प्रसव पीड़ा बढने पर एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया था। पांच दिन पहले बक्सी बांध की रहने वाली सुषमा का भी सुरक्षित प्रसव कराया गया था। रेलवे फाटक बंद था उसी समय महिला की पीड़ा बढ़ गयी तो एंबुलेस कर्मियों ने रोड किनारे एंबुलेंस में ही प्रसव कराया था।