प्रयागराज (ब्यूरो)। तिरंगामय हुए शहर में हर तरफ देशभक्ति की भावना का संचार होता रहा। पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने तिरंगा फहराकर सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, एसीपी आकाश कुलहरि सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर-डीएम ने फहराया तिरंगा
कमिश्नरी में गुुरुवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट में डीएम संजय कुमार खत्री ने तिरंगा फहराया। फिर मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, प्रदीप यादव, जगदंबा प्रसाद, मदन कुमार, सत्यप्रिय ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।
तिरंगा फहराकर ली सलामी
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय पर जीएम सतीश कुमार ने ध्वज फहराने के बाद आरपीएफ परेड की सलामी ली। 23 रेलकर्मियों को सम्मानित किया। डीएसए ग्राउंड में डीआरएम मोहित चंद्रा ने ध्वज फहराया और 140 रेलकर्मियों को सम्मानित किया।
स्कूलों में हुए कार्यक्रम
स्कूल-कॉलेजों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ज्वाला देवी इंटर कालेज सिविल लाइंस में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ ङ्क्षसह रहे। इसके अलावा ज्वाला देवी गंगापुरी, ज्वाला देवी मम्फोर्डगंज, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में जस्टिस शेखर यादव, प्रिंसिपल बाके बिहारी पांडे आदि उपस्थित रहे। महर्षि पतंजलि विद्यामंदिर, पतंजलि ऋषिकुलम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, सचिव यशोवद्र्धन, निदेशिका रेखा बैद, पिं्रसिपल नित्यानंद, गंगा गुरुकुलम में प्रिंसिपल माधुरी श्रीवास्तव, जगततारण गोल्डेन जुबली स्कूल प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो उपस्थित रहीं।
कुलपति को मिली कर्नल की मानद उपाधि
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने झंडा फहराया। उन्हें एनसीसी की तरफ से कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई। उन्हें विश्वविद्यालय का कर्नल कमांडेंट बनाया गया।
यहां भी फहराया गया ध्वज
श्रीनारायण आश्रम बालिका इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल विभा मिश्रा ने ध्वज फहराया। कार्यक्रम में ड्रिल मार्च पास्ट आदि प्रस्तुत किए गए। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन भी किया गया। द फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक ने ध्वजारोण किया। इसके साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। प्रिंसिपल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। पंडित रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सबसे पहले मां सरस्वती पूजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्रबंध समिति के प्रबंधक विकास चंद्र मिश्र, वाइस चेयरमैन दिनेश तिवारी, प्रिंसिपल अमित मिश्रा, आकाश मिश्रा, सुभाष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने लगाया भंडारा
इलाहाबाद कम्प्यूटर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ध्वजारोहण किया गया। सदस्यों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सौरभ , सचिव अविनाश, उपाध्यक्ष संकेत अग्रवाल, संयुक्त सचिव नीरज जयसवाल उपस्थित रहे। प्रयागराज व्यापार मंडल के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम सिविल लाइंस में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता और जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने किया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह रहे।