प्रयागराज (ब्यूरो)। आर्मी सब एरिया कैंटीन में पहले कोरोना के केसेस बढऩे पर संख्या कम कर दी गई थी। लेकिन वही कोरोना का केस निरंतर घटने पर संख्या में बढ़ोतरी की गई है। पहले दो सौ लोगों को पर डे टोकन दिया जाता है। इन लोगों को चार शिफ्ट में एंट्री दी जाती थी। हर टोकन पर टाइम तक लिखा रहता है। हर दो घंटे के भीतर पचास लोगों को भेजा जाता था। अब इसको 240 की संख्या कर दी गई। हर शिफ्ट में अब 60 लोगों को भेजा रहा है। सामान खरीदने के लिए टोकन सुबह-सुबह वितरित किया जाता है।
टोकन लेकर नहीं आते दर्जनों लोग
आर्मी कैंटीन के एक स्टाफ ने बताया कि काफी लोग ऐसे हैं जो टोकन लेकर चले जाते हैं। उसके बाद सामान तक खरीदने नहीं आते हैं। जिसके चलते दूसरे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब इसपर अधिकारी विचार कर रहे हैं। अगर किसी भी शिफ्ट में संख्या कम होती है तो तत्काल मौजूद निराश लौटने वाले लोगों को भी एंट्री दी जाएगी। रोजाना बीस प्रतिशत लोग दोपहर बाद का टोकन लेने के बाद नहीं पहुंचते हैं।
हाईलाइट
मंगलवार को बंद रहता है आर्मी सब एरिया कैंटीन
गुरुवार बंद रहता है एयर फोर्स कैंटीन
संडे के दिन एयर फोर्स वर्किंग एम्पलाई
को ही देता है सामान