प्रयागराज ब्यूरो । पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों की भीड़ से रोडवेज और जंक्शन पर माहौल अफरातफरी का रहा। वाराणसी रूट पर जाने वाली बसों और ट्रेनों में छात्रों की भीड़ रही। जिसकी वजह से आम यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परीक्षा के पहले इंतजाम बहुत किए गए थे। मगर तकरीबन अस्सी हजार की भीड़ से ही व्यवस्था चरमरा गई।
प्रयागराज में पीईटी की परीक्षा दो दिन हुई। दोनों ही दिन गाजीपुर और वाराणसी के छात्रों का सेंटर प्रयागराज में रहा। शनिवार को करीब पचास हजार छात्र और रविवार को करीब पचास हजार छात्रों का परीक्षा केंद्र प्रयागराज में था। इसमें से दोनों दिन करीब पैंतीस प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। अंदाजन पैंसठ हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए। करीब पंद्रह हजार की भीड़ का अंदाजा छात्राओं के साथ आए उनके परिजनों का है। ऐसे में करीब अस्सी हजार की बाहरी भीड़ परीक्षा को लेकर रही। उस पर भी तुर्रा ये कि रोडवेज ने स्पेशल बसें चलवाने का दावा किया था। मगर रोडवेज के सारे इंतजाम हवा हवाई साबित हुए। गाजीपुर के लिए सीधे बस नहीं मिलने पर हजारों छात्र रोडवेज की वाराणसी रूट पर चलने वाली बसों से रवाना हुए। जबकि हजारों छात्र जंक्शन से ट्रेन से लौटे। जिसकी वजह से रोडवेज सिविल लाइंस बस अड्डा और रेलवे जंक्शन पर भीड़ की वजह से आम यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।