प्रयागराज (ब्यूरो)।- शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति,मुख्य न्यायधीश,और प्रधानमंत्री को अघोषित आपातकाल के संबंध मे रक्त पत्र लिखा । इस रक्त पत्र के माध्यम से छात्रों ने विश्वविद्यालय की तमाम स्थितियों से अवगत कराया । छात्रों का कहना है की । छात्र 1095 दिनों से विश्वविद्यालय की दमनकारी नीतियों के खिलाफ शान्ति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। मगर इस पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन को आपत्ति हुई। जिस बात से क्रुधित हो विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों का निलंबन कर दिया। इससे छात्रों मे भय का माहौल है।
इस पत्र के माध्यम से छात्रों ने आशुतोष दुबे की संस्थानिक हत्या,फीस वृद्धी समेत कई अन्य मामलों से अवगत कराना चाहा है। ताकि राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायधीश स्वयम इसको संज्ञान मे ले और इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाएं ।
इस मौके पर छात्रनेता सुधीर क्रांतिकारी,हरेंद्र यादव,मनीष कुमार,आकाश यादव,भानू कुमार,अनुराग,अविनाश,निशु,शिवा,कंचन,सौम्या,सुरेश,अमरेश,अनिरूद्ध,रजनीश्,अंब्रिश,धर्मराज,प्रांजल,चंद्र प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे ।