प्रयागराज (ब्यूरो)। आकाश कुमार मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र स्थित अरतौनी गांव का रहने वाला था। वह 2019 बैच का सिपाही था। बुधवार शाम उसने पुलिस लाइन में कार्बाइन से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी थी। इस घटना से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई थी। आकाश की मौत के बाद गुरुवार दोपहर पिता धान सिंह, साला चंद्रकुबेर सहित परिवार के कई लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मीडिया के सामने रोते हुये मृतक के साले चंद्रकुबेर ने बताया कि 14 मई 2021 को उसकी बहन चंचल की शादी आकाश के साथ हुई थी। दो अगस्त को आकाश ने पत्नी व परिवार वालों से फोन पर बात की और छुट्टी न मिलने की बात बताई थी। इसके बाद तीन अगस्त की शाम मनहूस खबर मिली। इतना बोलते ही जोर-जोर से चिख कर रोने लगा। जीजा मेरी बहन को अकेला छोड़कर चले गए। सिपाही के साले ने पुलिस अधिकारियों पर आकाश को छुट्टी न देने का भी आरोप लगाया है, लेकिन उसने लिखित शिकायत नहीं दी है।

जरूरत से ज्यादा ले चुका था छुट्टी
उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। परिवार वालों से बातचीत की गई है। सिपाही जरूरत से ज्यादा अवकाश ले चुका था। वह बार-बार ड्यूटी से गैरहाजिर भी हो रहा था। एक अगस्त को खीरी निवासी गवाह की सुरक्षा में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी और पुलिस लाइन से कार्बाइन देकर रवाना किया गया था। मगर वह ड्यूटी करने नहीं पहुंचा, जिस पर सिपाही के विरुद्ध रपट लिखी गई थी। इस पूरे प्रकरण में जांच चल रही है।

परिवार वालों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। आकाश ने ऐसा कदम क्यों उठाया है, इसकी भी जांच चल रही है।
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी