प्रयागराज ब्यूरो । संगम एरिया इस समय इलाहाबादियों के हॉट स्पाट बन चुका है। लोगों की दोपहर परेड ग्राउंड से आसमान ताकते कट रही है। गुरुवार को भी यही हाल रहा। आठ अक्टूबर को एयर शो की रिहर्सल में लगे फाइटर जेट्स के हैरतअंगेज कारनामे देखकर लोग रोमांच से भर उठे। टकटकी लगाए वह आसमान में निहारते रहे। हालांकि, विमान और हेलीकाप्टर्स ने भी उन्हें निराश नही किया। दोपहर दो से शाम पांच बजे तक लगातार चली रिहर्सल का लोगों ने जमकर लुत्फ लिया।
सोचा न था ये नजारा देखने को मिलेगा
गुरुवार दोपहर दो बजे तक संगम एरिया बिल्कुल शांत था कि अचानक मैदान पर एक व्यक्ति ने स्मोक कर दिया। कुछ मिनट बाद आसमान पर बड़ा पैराग्लाइडर विमान निकला और उससे एक दर्जन जवान पैराशूट लेकर कूदे। यह देखकर हजारों लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद बाई का बाग के रहने वाले सुरेंद्र सपरिवार आए थे .उन्होंने कहा कि कभी सोचा नही था कि यह सब भी देखने को मिलेगा। मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने मोबाइल फोन से पैराशूट से उतरते जवानों का वीडियो बनाया।
हालीवुड फिल्मों की याद दिला गया चिनूक
अधिकतर हालीवुड फिल्मों में चिनूक हेलीकाप्टर जरूर देखने को मिलता है। लेकिन जब यह बुधवार को संगम एरिया के आसमान पर नजर आया तो लोगों की आखें फटी रह गईं। विशालकाय चिनूक हेलीकाप्टर आधे घंटे तक गंगा के ऊपर घूमता रहा। काफी देर तक शास्त्री ब्रिज के काफी करीब रहा जिसके चलते पुल पर जाम लग गया। बता दें कि चिनूक अमेरिका में बना हुआ एयरक्राफ्ट है और इसे भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है। आठ अक्टूबर को होने वाले एयरशो की रिहर्सल के लिए दो चिनूक हेलीकाप्टर बुधवार को आसमान पर करतब दिखाते नजर आए।
बिजली की गति से उडते रहे तेजस और राफेल
दोपहर तीन बजे अचानक तेजस, राफेल और हरक्यूलिस जहाज का बेड़ा संगम के ऊपर से गुजरा। यह देखकर लोग आश्चर्य से भर उठे। इसके बाद एक घंटे तक तेजस, राफेल और जगुआर फाइटर जेट ने परेड के आसमान पर खूब करतब दिखाए। हवा में कलाबाजियां खाते हुए उन्होंने जमकर आतिशबाजी भी की। कभी धुएं का छल्ला बनाया तो कभी रंग बिरंगी लाइट आसमान में छोड़ी। सुपरसोनिक विमान होने की वजह स इनकी आवाज से पूरा आसमान गूंजता रहा। इन विमानों से झूंसी से लेकर बमरौली तक भी चक्कर लगाए। अलोपीबाग के रहने वाले जितेंद्र ने कहा कि इनकी रफ्तार और आवाज से ही दुश्मन घुटने टेक देगा।