प्रयागराज ब्यूरो । गुरुवार को बढिय़ा तरीके से सर्वर चलने से दिनभर में नीट यूजी यूपी कोटे की काउंसिलिंग के दौरान 600 कैंडिडेट का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। इस तरह से तीन दिन में 1150 कैंडिडेट के कागजात जांचे गए। इन सभी को 25 अगस्त से शुरू होने वाले अगले चरण में शामिल होना है। हालांकि डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दो दिन और बाकी है। बता दें कि एसआरएन अस्पताल के टेली मेडिसिन सेंटर में इस समय नीट यूजी की काउंसिलिंग चल रही है।
च्वाइस में डाल सकेंगे कॉलेज
24 अगस्त तक का समय कैंडिडेट्स को ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दिया गया है। इसके बाद 25 अगस्त से च्वाइस लाकिंग शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान कैंडिडेट्स को अपनी रैंकिंग के हिसाब से यूपी के मेडिकल कॉलेजेस में सीट चुननी होगी। विकल्प के आधार पर उन्हें ऑनलाइन अपनी च्वाइस डालनी होगी। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के मेडिकल कॉलेज शामिल होंगे। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी सहित तमाम जिलों के मेडिकल कॉलेज की सीटों में एडमिशन लेने का आप्शन होगा।
यूपी कोटे की कितनी सीटों के लिए काउंसिलिंग
सरकारी कॉलेजों की एमबीबीएस सीट- 3839
निजी कॉलेजों की एमबीबीएस सीट- 5950
केजीएमयू की डेंटल सीट- 51
निजी कॉलेजों की डेंटल सीट- 2150
हर कॉलेज की अपनी सीटें
बताया गया कि यूपी कोटे में एमएलएन मेडिकल कॉलेज की 200 में से 167 और यूनाइटेड मेडिसिटी की 150 व हेरीटेज की 200 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। एक सितंबर से पांच सितंबर के बीच एडमिशन की प्रक्रिया चलाई जानी है। इन तीनों केंद्रों का काउंसिलिंग सेंटर एमएलएन मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल को बनाया गया है। जहां सुबह दस से शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दो दिन और बचे हैं। गुरुवार को सर्वर की स्पीड बेहतर थी इसलिए दिनभर में 600 कैंडिडेट का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। 25 अगस्त से च्वाइस लाकिंग का आप्शन मिल जाएगा।
डॉ। कविता चावला, काउंसिलिंग प्रभारी, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज