प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रवीण मालवीय की ख्याति न सिर्फ शहर बल्कि देश के कई राज्यों यहां तक की विदेशों में भी थी। उनके पास साउंड सिस्टम का एक बड़ा नेटवर्क था। सोमवार को उनके सुसाइड की खबर सुनते सभी स्तब्ध हो उठे। आम से लेकर खास तक को इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा था। सैकड़ों लोग भागकर उनके घर पहुंचे। पोस्टमार्टम बाद बॉडी को सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग स्थित आवास ले जाई गई। बेटी वर्तिका बंगलुरु में रहती है। पिता का अंतिम दर्शन बेटी भी कर सके इस लिए मंगलवार को अंतिम संस्कार का निर्णय लिया गया। देर रात उनकी बेटी वर्तिका घर पहुंची। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उनकी बॉडी को रसूलाबाद घाट ले जाया गया। अंतिम विदाई देने के लिए घाट पर शहर के तमाम व्यापारी और आम लोग भी पहुंचे। सभी लोग उनकी मौत को लेकर आश्चर्य व्यक्त करते रहे। ज्यादातर लोगों सुसाइड के कारण को लेकर परेशान दिखाई दिए। उनके जुबां पर बस एक ही सवाल था। आखिर वह कौन सी बात या समस्या थी जिससे प्रवीण मालवीय इतना टूट गए कि उन्हें सुसाइड का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। हालांकि लोगों के इस सवाल का जवाब न तो परिवार के पास था और न हीं पुलिस के पास।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड की बात ही सामने आई है। अब सुसाइड क्यों और किन परिस्थितियों में किए। यह बात परिवार वाले भी नहीं बता पा रहे हैं।
वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस