प्रयागराज ब्यूरो । हज कमेटी आफ मुंबई के अनुसार हाजियों की पहली उड़ान 21 मई को प्रस्तावित है। इसके चलते खुद्दामे हज कमेटी की ओर से हज यात्रा की दूसरी ट्रेंिनंग 29 अप्रैल को पालकी गेस्ट हाउस करेली में रखी है। यह सुबह 9:30 बजे से आरंभ होगी। इस दौरान हज के पूरे अरकान सफरे हज और हज से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी।
1.70 लाख रुपए है दूसरी किस्त
कार्यक्रम में इस साल के चयनित हज ट्रेनर हज्जिन, आलिमा शमामा परवीन मौजूद रहेंगी। कमेटी के महासचिव हाजी मोईन अहमद खान ने बताया कि जिन्होंने अभी तक हज की दूसरी किस्त 1.70 लाख जमा नही किया है, वह 28 अप्रैल तक जमा कर उसकी रसीद यूपी स्टेट हज कमेटी 10ए विधानसभा मार्ग हजरतगंज लखनऊ भेज दें। हज की आखिरी किस्त जल्द ही एलान की जाएगी, उसे भी इसी प्रकार से जमा कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पालकी गेस्ट हाउस में संपर्क कर सकते हैं।
दस फरवरी से शुरू हुआ था आवेदन
इस साल हज यात्रा के लिए आवेदन 10 फरवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हज यात्रा 2023 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। 17 मार्च से 20 मार्च के बीच लॉटरी निकाली गई है और 21 मई से हज यात्रा हेतु जेद्दा व मदीना के लिए फ्लाइट शुरू होगी। हज यात्रियों का अंतिम काफिला 22 जून को रवाना होगा। इस बार राज्य से हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को 4,10,000 से 4,35,000 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि पिछले साल सिर्फ 18 से 65 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन के साथ हज की अनुमति थी।