डॉक्टर्स वैक्सीनेशन करवाने वाले लाभार्थियों को दे रहे हैं सलाह

कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वाले लाभार्थियों के लिए ध्यान देने योग्य खबर है। अगर उनको वैक्सीन की पहली डोज कोविशील्ड की लगी है तो दूसरी डोज भी इसी वैक्सीन की लगवाएं। ऐसा नही है कि दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगवा लें। क्योंकि अभी तक इस मामले में सरकार की कोई गाइड लाइन जारी नही हुई है। इसलिए डॉक्टर्स ऐसा करने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों डोज अगर सेम रहती है तो इसका क्या असर होगा? यह अभी क्लीयर नही हुआ है लेकिन दोनों वैक्सीन का कम्पोजीशन अलग-अलग है। इसलिए दोनों डोज एक ही वैक्सीन की होनी चाहिए।

साथ में ले जाएं कार्ड

जिले में सरकार की ओर से कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की सप्लाई की जा रही है। इसलिए कन्फ्यूजन होना लाजिमी है। यही कारण है कि पहली डोज लगाए जाते समय दिए जाने वाले कार्ड में वैक्सीन का नाम लिखा जा रहा है। जिससे कि दूसरी डोज लगवाते समय इसे देखकर ही वैक्सीन का चुनाव किया जाए। बता दें कि दोनों वैक्सीन की एफिशियंसी में भी अंतर है और इनका फार्मूला भी सेम नही है। कोविशील्ड सीरम इंस्टीट्यूट ने तैयार की है और कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार किया है। यह स्वदेशी वैक्सीन है।

पांच पाजिटिव आए सामने

बुधवार को जांच में पांच नए कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आए हैं। वही दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा 2978 लोगों का सैंपल लिया गया है। कोरोना वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ आरएस ठाकुर ने बताया कि 11 मार्च को होने वालेा वैक्सीनेशन महाशिवरात्रि के पर्व के अवकाश को देखते हुए अब 16 मार्च को होगा।