दाखिले को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने भी पकड़ी रफ्तार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण एक तरफ पहले ही सेशन लेट चल रहा है। उसमें इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं चलने से स्टूडेंट्स में नाराजगी दिखने लगी। ऐसे में आखिरकार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी दाखिले प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया। ऐसे में यूनिवर्सिटी के अधिकारी व प्रोफेसर ये उम्मीद कर रहे है कि इसी सप्ताह 27 अगस्त तक एजेंसी की प्रक्रिया पूरी तरह फाइनल होने के बाद दाखिले का शेड्यूल जारी हो जाएगा। उसके बाद से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे गवर्नमेंट के निर्देशानुसार समय पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करते हुए सेशन की शुरुआत हो जाएगी।

आज खुलना था एजेंसी का टेंडर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले की शुरुआत करने से पहले पूरी प्रक्रिया को संचालित करने के लिए एजेंसी को फाइनल किया जाना था। इसके लिए एजेंसियों से आवेदन मांगे गए थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडे को टेंडर खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस बारे में प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो। आईआर सिद्दीकी ने बताया कि प्रक्रिया के पर्याप्त संख्या में संस्थाओं ने टेंडर डाले थे। उन सभी संस्थाओं का मंडे को टेक्निकल वैल्यूवेशन किया गया। इसके बाद उसे कुलपति के पास मंगलवार को भेजा जाएगा। उनकी अनुमति मिलने के बाद सभी टेंडर्स का फाइनेंसियल वैल्यूवेशन किया जाएगा। इसके बाद सबसे कम रेट देने वाली संस्था को फाइनल किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन से लेकर दाखिले की पूरी प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस रफ्तार से सभी कार्य पूरे किए जा रहे है। ऐसे में उम्मीद है कि एजेंसी फाइनल करने की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फ्राइडे तक दाखिले की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी हो जाए। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुारू हो जायेगी।

एजेंसी फाइनल करने के लिए सभी टेक्निकल व फाइनेंसियल वैल्यूवेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुलपति का एप्रूवल होने के बाद उम्मीद है कि फ्राइडे तक शेड्यूल जारी कर दिया जाए।

प्रो। आईआर सिद्दीकी

चेयरमैन, प्रवेश प्रकोष्ठ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी