प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक कालेजों में बीए, बीएससी और बी.काम प्रथम वर्ष के छात्र प्रोन्नत करने और द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने छह घंटे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिकारी छात्रों के बीच जाकर बातचीत किया, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला। मंगलवार की सुबह छात्र पुन: परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को इवि की तरफ कोई अधिकारी छात्रों से बात करने भी नहीं गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने ही मोर्चा संभाला। शाम चार बजे तक छात्र ने प्रदर्शन खत्म कर दिया था।