निर्धारित पार्किंग जोन में गाडि़यों को पार्क करने के बाद ही मेला में कर सकेंगे प्रवेश

PRAYAGRAJ: मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत मेला ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दस फरवरी यानी बुधवार की मध्य रात्रि से बारह फरवरी की रात्रि भीड़ समाप्त होने तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। संगम क्षेत्र में प्रशासनिक व चिकित्सा कार्य से जुड़े वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। इनके सिवाय कोई भी व्यक्ति गाड़ी लेकर मेला क्षेत्र नहीं जा सकेगा। माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग के स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों के अतिरिक्त पार्क गाडि़यों के चालान भी पुलिस करेगी।

मेला जाएं तो यहां पार्क करें वाहन

अधिकारियों ने बताया कि प्लाट नंबर 17 पार्किंग जोन में श्रद्धालु वाहनों को पांटून पुल वर्कशॉप के समीप बनी पार्किंग, गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग, हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किंग में दो पहिया वाहन पार्क कर सकते हैं।

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर मीरजापुर रीवां की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लेप्रोसी चौराहे के बगल में नव प्रयागम पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

जबकि जौनपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से डायवर्ट करके चीनी मिल पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। इसी तरह कानपुर रूट से आने वाली गाडि़यां सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज में पार्क की होंगी।

लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज व बक्शी बांध कछार में पार्क कराए जाएंगे

पैदल श्रद्धालुओं के लिए मार्ग

पैदल संगम जाने वाले श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैंप से होते हुए संगम पर मार्ग पकड़कर घाट तक पहुंचेंगे।

संगम से पैदल ही वापसी के वक्त संगम क्षेत्र अक्षयवट मार्ग से होते हुए इंटर लॉकिंग मार्ग से जगदीश रैंप मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जीटी जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से होगा।