प्रयागराज (ब्यूरो)।काङ्क्षलदीपुरम में बन रहे मौसम विहार में कुल 26 फ्लैट ऐसे हैं जिसे शेल किया जाना है। बताते हैं कि बेचे जाने वाले इस प्रति फ्लैट की कीमत 85 लाख से 50 लाख रुपये है। बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय पर गौर करें तो इस फ्लैट के रेट में चेंज नहीं हुआ है। इसे पुराने दर पर ही पीडीए के द्वारा शेल किया जाएगा।

19.20 लाख में फ्लैट मिलेंगे यहां
इसी तरह करीब 48 फ्लैट नैनी के जानवी अपार्टमेंट बनाए गए हैं। बैठक में रहे अफसरों की मानें तो इसमें से पीडीए के द्वारा करीब 33 फ्लैट की सेल की जानी है। फ्लैट की शुरू से निर्धारित 19.20 लाख रुपये की कीमत पर ही की जाएगी। वर्ष 2024 तक फ्लैट का यही रेट रखने की स्वीकृति बोर्ड की बैठक में दी गई है।


अलकनंदा अपार्टमेंट का बजट बढ़ा
अलकनंदा अपार्टमेंट के निर्माण के लिए पीडीए बोर्ड की बैठक में 6.10 करोड़ रुपये के बजट को बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झण्डी दी गई है। बताते हैं कि इस आवासीय योजना में पहले 44.50 करोड़ रुपये बजट निर्धारित था। वक्त के साथ बढ़ती महंगाई को देखते हुए अब यह बजट बढ़कर 50.60 करोड़ हो गया है।

अब 600 रुपये हुआ चिकित्सा भत्ता
सोमवार को हुई पीडीए बोर्ड की यह बैठक प्रयागराज विकास प्राधिकरण में तैनात 400 कर्मचारियों के लिए राहत भरी रही। बताया गया कि बोर्ड ने कर्मचारियों के चिकित्सा भत्ता बढ़ाकर जस्ट दो गुना कर दिया गया है। अब नार्मल बीमारी में इलाज के लिए कर्मचारियों को 300 रुपये की जगह 600 रुपये दिए जाएंगे।


पुराने रेट पर ही फ्लैट की होगी बिक्री
पीडीए बोर्ड की बैठक में बताया गया कि नैनी में यमुना विहार आवासीय योनजा के तहत बनाए गए कुल 192 में 158 फ्लैट की शेल की जानी है। फ्लैट के लिए 38.70 लाख रुपये का रेट पूर्व निर्धारित है। इस रेट में भी कोई चेंज नहीं किया गया है। मतलब यह कि पूरे एक साल तक इसी पुराने रेट पर ही इन फ्लैटों की बिक्री पीडीए के द्वारा की जाएगी।


बेरोजगारों के लिए है अच्छी खबर
पीडीए बोर्ड की बैठक में महाकुंभ के कार्यों को लेकर गहन चर्चा की गई। इस बीच बढऩे वाले कार्यों को देखते हुए कर्मचारियों की आवश्यकता पर अफसरों के द्वारा बात की गई। सहमति के आधार पर निर्णय लिया गया कि इसके लिए आउट सोर्सिंग से पीडीए में इंजीनियर, लेखा अनुभाग, नियोजन अनुभाग में कर्मचारी रखें जाएंगे।


त्रिवेणी पुष्प विकसित करने पर जोर
पीडीए बोर्ड की बैठक में हुई चर्चाओं पर गौर करें तो त्रिवेणी पुष्प को पीपीपी मोड पर विकसित किए जाने की तैयारी है। बताया गया कि करीब चार हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनाए गए प्लेस को पर्यटन स्थल के लिहाज से टेवलव किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डलायुक्त ने मौजूद रहे जिम्मेदार अफसरों को इस दिशा में तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।


बढ़े हुए बजट का भी हुआ प्रबंध
बोर्ड की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर के लूकरगंज में बनाए जा रहे 76 फ्लैट के निर्माण में बढ़े हुए बजट पर गंभीरता से चर्चा की गई। बोर्ड के जरिए बढ़े हुए इस बजट को प्राधिकरण मद से वहन करने की सहमति दी गई। अफसर बताते हैं कि कुल लागत के सापेक्ष अनुदान राशि व लाभार्थी अंशदान को समायोजित करने के बाद अवशेष राशि शेल्टर फीस में समायोजित की जाय।