प्रयागराज (ब्यूरो)।हजरत अली अकबर के ताबूत और दो विशाल अलम व हजरत अली असगर के झूले के साथ स्व मुस्तफा हुसैन के अजाखाने से अन्जुमन मोहाफिजे अजा कदीम ने नौहों और मातम की सदा बुलन्द करते हुए निकाला। जुलूस रौशनबाग स्थित इमामबाड़ा स्व मुस्तफा हुसैन से छठवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस अकीदत व ऐहतेराम के साथ निकाला गया। नागरिक सुरक्षा के पूर्व डिप्टी वार्डेन नासिर जैदी, वार्डेन व जुलूस आयोजक खुशनूद रिजवी की सरपरस्ती में देर रात हजरत अली असगर के झूले, दो विशाल अलम, हजरत अली अकबर के ताबूत का जुलूस निकाला गया। अजाखाने में काजिम अब्बास,अहमद जावेद कज्जन, जरगाम हैदर, ऐजाज हुसैन आदि ने गमगीन मर्सिया पढ़ा तो जाकिरे अहलेबैत रजा अब्बास जैदी ने शहादत का गमगीन तजकेरा किया। बाद मजलिस शबीहे ताबूत हजरत अली अकबर, हजरत अली असगर का झूला और दो विशाल अलम को गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर जियारत को निकाला गया। अन्जुमन मोहाफिजे अजा कदीम दरियाबाद के नौहाख्वानो ग़ुलाम अब्बास नकवी व अन्य साथियों ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला जो रौशनबाग, बख्शी बाजार, मस्जिद काजी साहब से मुड़ कर काजीगंज स्थित इमामबाड़ा फूटा दायरा पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।

कराई गई ताबूत की जियारत

जुलूस में नासिर जैदी, खुशनूद रिजवी, सलीम रिजवी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, पार्षद रमीज़ अहसन, जाहिद, शाने, शादाब जमन, आसिफ रिजवी, सादिक रिजवी, आमिर रिजवी, अली रजा रिजवी, वसीम असगर औन जैदी, जामिन हसन, शमीर जमन, शयान जमन, अमन जायसी, मुज्तबा हैदर कदर, तारिक, जहीन अब्बास, फरमान रिजवी आदि शामिल रहे। करैली थानांतर्गत बिसौना सादात में इमामबाड़ा बिसौना कदीम में माहे मोहर्रम की छठवीं को लखनऊ के मौलाना अबु तालिब मेंहदी ने खिताब किया। जोहैर सुल्तानपुरी और अन्जुमन शब्बीरिया के नौहाख्वान फैज मोहम्मद, आसिफ दांदूपूरी, राजेन्द्र रघुवंशी, सदफ हुसैन व नौशाद आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। शबीहे ज़ुलजनाह व ताबूत की जियारत कराई गई। अन्जुमन ज़ुलफेकारिया द्वारा दहकते हुए अंगारों पर नंगे पांव चलते हुए मातम किया गया। अन्जुमन के सचिव हाशिम अब्बास, शकील अब्बास, शाहिद प्रधान, आसिफ अब्बास अमन, कल्बे अब्बास आदि शामिल रहे।

आज पान दरीबा से निकलेगा दुलदुल का गश्ती जुलूस

माहे मोहर्रम की सातवीं को पानदरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग से सैकड़ों वर्षों से निकलने वाला दुलदुल जुलूस भोर में छह बजे निकलेगा जो शाहगंज, पत्थर गली, बरनतला, मिन्हाजपूर, नखास कोहना, अहमदगंज, काजीगंज, बख्शी बाजार रौशनबाग, नूरउल्ला रोड, अकबरपुर, सियाहमुर्ग, दायरा शाह अजमल, बैदनटोला, कोलहनटोला, समदाबाद, हसन मंजिल, चकय्यानीम, रानीमंडी, यादगार हुसैनी गली, धोबी गली, बच्चा जी धर्मशाला, चड्ढा रोड, कोतवाली, लोकनाथ चौराहा, गुड़ मंडी, बहादुरगंज से छोटी चक इमामबाड़ा पहुंचेगा फिर जीरो रोड़ से घंटाघर, सब्जी मण्डी होते हुए दूसरे दिन प्रात: पांच बजे पूनाह पानदरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग पहुंच कर सम्पन्न होगा। रानीमंडी से सायं मातमी अन्जुमनो के नौहाख्वानो के द्वारा दुलदुल जुलूस के साथ साथ नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला जाएगा। इसमें कोतवाली पर अन्जुमनो के सदस्य तेज धार की छूरीयों से लैस जंजीरों से पुश्तजनी करेंगे। उक्त सूचना अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी है।