प्रयागराज (ब्यूरो)। मंदर देह माफी थाना पूरामुफ्ती निवासी मीना कुमारी को गुरूवार की सुबह 10 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई मंदर की आशा कविता ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया करीब 15 मिनट बाद एंबुलेंस मीना के घर पहुंच गयी। मीना को एंबुलेंस से लेकर मानिकपुर जा रहे थे। घर से कुछ ही दूर निकले थे कि रेलवे क्रासिंग के पास मीना को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। लेकिन रेलवे क्रासिंग बंद थी। तब 108 एंबुलेंस के ईएमटी अशोक कुमार और पायलट सुरेश कुमार ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया। अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए ईएमटी अशोक कुमार ने आशा कविता के सहयोग से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। बाद में महिला को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने बताया जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है बबिता के घर वालों ने एंबुलेंस के स्टाफ की बड़ी सराहना की।