प्रयागराज (ब्यूरो)। फ्राड यानी ठगी की शिकार महिलाओं ने कहा कि विवेक मिश्र व श्रीकांत पांडेय नामक दो युवक उनके गांव संडवा कला नैनी पहुंचे थे। उनके जरिए बताया गया था कि वह आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी के मेंबर हैं। कंपनी महिलाओं को समूह के रूप में फाइनेंस यानी लोन देती है। प्रथम किस्त यानी पहली बार 40 हजार रुपये का लोन सस्ते ब्याज पर दिया जाता है। ताकि महिलाएं अपना छोटा-मोटा रोजगार करके समूह में उसे बढ़ा सकें। महिलाएं उन दोनों के झांसे व विश्वास में आ गईं। महिलाओं ने कहा कि आस पास के गांवों में भी इसी तरह महिलाओं को उन दोनों के द्वारा झांसा दिया गया। क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांव व मोहल्लों की पांच से छह सौ महिलाओं को इसी तरह से दोनों फ्राड झांसा दिए। इसके बाद लोन पास कराने के लिए फाइल तैयार करने के नाम पर 900 से एक हजार रुपये लिए गए। कहा कि इन पैसों से वह कागजीकोरम पूरा करेंगे। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना था कि उनके जरिए फाइल के नाम मांगी गई यह रकम सभी महिलाओं द्वारा दे दिया गया। मंगलवार यानी 12 जुलाई को उन दोनों के जरिए महिलाओं को लोन की रकम 40 हजार रुपये लेने के लिए बुलाया गया था। महिलाओं के मुताबिक दोनों ने कहा था कि यह लोन लेने के लिए वह सभी सिविल लाइंस आईआईएफएल फाइनेंस कार्यालय पहुंचें। सभी ने पुलिस को बताया कि जब वह इस कार्यालय पहुंची तो मालूम चला कि यहां वे हैं ही नहीं। मोबाइल बंदकर करके सभी भागे हुए हैं। महिलाओं द्वारा दी गई तहरीर को लेकर पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है। इस तरह से महिलाओं के साथ लाखों रुपये की ठगी की गई।

महिलाओं का कोट
बताया गया था कि 40-40 हजार रुपये लोन देकर रोजगार करवाया जाएगा। यह लोन चुकता होने के बाद दो गुना फाइनेंस क्रेडिट के आधार पर मिल जाएगा। फाइल के नाम पर सभी से रुपये लिए गए थे। दोनों के जरिए बताया गया था कि वह सिविल लाइंस स्थित आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी से आए हैं।
नीलम, सड़वाकला नैनी

आज यानी 12 जुलाई को लोन देने के लिए आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी की ऑफिस में बुलाया गया था। जब हम सभी महिलाएं यहां पहुंची तो देखा कि कोई नहीं है। जिन दो लोगों ने रुपये लिए थे उनका मोबाइल बंद है। हम महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की गई है।
सीमा गौतम, सड़वाकला नैनी

सिर्फ हमारे साथ या हमारे गांव की ही महिलाओं से यह ठगी नहीं की गई है। आसपास के करीब दर्जन भर ऐसे गांव हैं जहां की महिलाओं के साथ यह फ्राड किया गया है। हम चाहते हैं कि दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाय। वह दोनों अपना इसी फाइनेंस कंपनी को ही बताए थे।
रेनू देवी, सड़वाकला नैनी

केवल मैं ही नहीं, गांव की कई महिलाएं हैं जिनको लोन दिलाने के लिए फाइल के नाम पर रुपये लिए गए हैं। आज के दिन हमें भी लोन लेने के लिए बुलाया गया था। हम सभी अपना काम धंधा छोड़कर यहां पहुंचे तो कोई नहीं मिला। दोनों के द्वारा जो मोबाइल नंबर दिया गया था वह भी बंद है।
गीता देवी, लवायनखुर्द नैनी

महिलाओं के द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पूरा प्रकरण संज्ञान में है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। महिलाएं फ्राड करने वाले आरोपितों को आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी कर्मचारी बता रही हैं। इसकी भी जांच कराई जाएगी।
अभिषेक भारती
क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस