प्रयागराज (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विधि छात्रों की परीक्षा कराए जाने की डेट फिक्स कर दी है। यह खबर मिलते ही तमाम विधि छात्र परीक्षा के निर्माण का विरोध शुरू कर दिए। पिछले कई दिनों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा का विरोध कर रहे छात्र आमने-सामने हैं। नाराज छात्रों परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस को चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि अपने को यूनिवर्सिटी में विधि छात्र बताने वाला युवक छत से एक कपड़ा लटकाया। इसके बाद वह वह गमछे से मुंह पर नकाब बांध लिया। नकाब बांधने के बाद लटकाए गए कपड़े को अपने गले में डालकर मोबाइल से फोटो खींच लिया। फिर फेक इमोशनल सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर उसने वायरल कर लिया। प्रॉक्टर ने कहा कि उसके जरिए लिखा गया था कि एलएलबी के छात्र प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम व समय में कटौती करके छात्रों को परेशान कर रहा है। सुसाइड नोट को फेक बताते हुए उन्होंने कहा कि उसके जरिए लिखा गया कि चीफ प्रॉक्टर पर परेशान करने का आरोप लगाया। इतना ही उनके मुताबिक यह भी लिखा कि छात्र के कोई भी कदम उठाने के लिए प्रॉक्टर जिम्मेदार होंगे। इन तमाम बातों व आरोपों से आहत चीफ प्रॉक्टर ने अज्ञात छात्रों व युवकों द्वारा उनके खिलाफ दुष्प्रचार व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है।
चीफ प्रॉक्टर द्वारा थाने पर दी गई तहरीर पर अज्ञात छात्र व युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर फेक सुसाइड नोट व फांसी का स्टंट करके युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी