एमएनएनआईटी में सीएम के प्रोग्राम का हुआ लाइव टेलीकास्ट, अभ्युदय योजना का आगाज

16 फरवरी से ऑनलाइन मोड में शुरू होगी फ्री कोचिंग क्लास

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत सोमवार को सीएम अभ्युदय योजना का आरम्भ हुआ। योजना की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया। इसके लाइव टेलीकास्ट के लिए जिला प्रशासन की ओर से एमएनएनआईटी में विशेष व्यवस्था की गई थी। योजना की शुरुआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने सभी मंडल मुख्यालयों में मौजूद स्टूडेंट्स से बात की। जिसमें उन्होंने प्रयागराज से शामिल स्टूडेंट्स से भी वर्चुअल मोड में बात की। इस दौरान सिटी की छात्रा शिष्या सिंह राठौर से संवाद किया। शिष्या सिंह राठौर ने अभ्युदय योजना के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिष्या राठौर ने सीएम से पूछा कि पढ़ाई में एकाग्रता के लिए क्या करना चाहिए। जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि व्यक्ति की सकारात्मक सोच, उसकी एकाग्रता को बढ़ाता है।

अडिग होने से मिलेगी सफलता

छात्रों से संवाद के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रा शिष्या राठौर के सवाल के जवाब में कहा कि परिणाम की चिंता नहीं करना चाहिए। अपने लक्ष्य की दिशा में अडिग होकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। व्यक्ति को अपनी मेहनत पर विश्वास करना चाहिए। नियमित एवं संयमित दिनचर्या व्यक्ति को सफलता के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में सहायक सिद्ध होता है। इसके अलावा सीएम ने अन्य मंडलों के छात्रों से भी बातचीत की। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए अभ्युदय योजना आरंभ की है, इस योजना के तहत ऐसे सभी छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र की सुविधा मिलेगी, जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन आíथक स्थिति ठीक न होने के कारण वह नहीं कर पाते हैं। अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटैरियल के साथ ऑफलाइन कक्षाएं भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।