पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही अलर्ट मोड में आई जिले की पुलिस

इलाके की मानीटरिंग के लिए शीर्ष अफसरों द्वारा थाना पुलिस को निर्देश

PRAYAGRAJ: पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शहर से लेकर गांव तक तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। मैदान में ताल ठोक रहे सियासी पहलवान की धमक से गंवई राजनीति की फिजां गर्म हो चली है। ऐसे में खेमे बंदी और लामबंदी के दौर भी चल पड़े हैं। शांति भंग करने वालों की लॉबी भी एक्टिव हो गई है। सिचुएशन के मद्देनजर पुलिस चुनावी अलर्ट में आ चुकी है। अशांति फैलाने व वांछित एवं संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजरें गड़ गई हैं। ऐसे लोगों पर चाबुक कसने की कसरत पुलिस ने शुरू कर दिया है। मीटिंग में ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश मातहतों को अफसरों द्वारा दिए गए हैं। पूर्व के चुनावों में मारपीट जैसे मामलों में सामने आए लोगों की भी कुंडली पुलिस बनाई जाएगी।

वोट के लिए बिछने लगी सियासी गोट

पुलिस महकमे के अफसर कहते हैं कि पिछले दिनों शीर्ष अफसरों के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान चुनाव को लेकर कई बिन्दुओं पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे संभावित प्रत्याशी इलाके में चहलकदमी शुरू कर दिए हैं। वोट के लिए इनके जरिए बिछाई जा रही गोट पर पुलिस की नजर है। ऐसा इस लिए कि इन संभावित प्रत्याशियों की सुरक्षा और इलाके में शांति बरकरार रहे। इसके लिए पिछले चुनावों में मारपीट या अशांति पैदा करने वाले सूची बद्ध किए जाएंगे। कहना है कि चुनाव आने से पहले इन्हें अल्टीमेटम जारी किए जाएंगे। इलाके के वांछित और गुण्डे किस्म के लोगों पर भी शिंकजा सकने की तैयारी है। उन लोगों पर भी पुलिस की नजर है जो चुनाव के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। इनके खेमे में नजर आने वालों की गतिविधियों पर भी पुलिस नजर रखेगी। गांवों में हर छोटे बड़े मामलों पर क्विक एक्शन और सख्त कार्रवाई के लिए भी थाना पुलिस को कहा गया है। मतलब यह कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सख्त और अलर्ट हो गई है।

बाक्स

पंचायत चुनाव को लेकर मीटिंग में पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश मिले हैं। जिस पर सभी थाने व क्षेत्र की पुलिस द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। सिटी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी