प्रयागराज ब्यूरो ।मदन मोहन मालवीय स्टेडियम मे टै्रक की समस्याओं की खिलाड़ी और मैदान प्रशासन दोनों ही जूझ रहे है। खिलाडिय़ों और मैदान प्रशासन के द्वारा खेल अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। इसके बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। न तो टै्रक की मरम्मत हुई है और न ही प्लेटफार्म बनवाया जा रहा है। इससे भारोत्तलन के खिलाडिय़ों को खासा समस्या हो रही है। खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं।
खिलाड़ी हो रहे चोटिल
प्लेटफार्म पिछले दो महीने से टूटा हुआ है। जिसको लेकर के खिलाडिय़ों अपने कोच से शिकायत की है। जिसके बाद कोच ने अपने अधिकारियों इस बात से अवगत कराया है कि प्लेटफार्म टूटे होने की वजह से भारोत्तोलन के खिलाडिय़ों को अभ्यास करने मे समस्या हो रही है। जिसका असर उनकी परफार्मेंस पर पड़ रहा है। खिलाड़ी अपनी पूरी मेहनत करते है। ताकि वो प्रतियोगिता मे अच्छा प्रर्दशन कर सकें। अधिकतर खिलाड़ी घुटने और कमर की नसों मे खिंचाव से जूझ रहे हैं। इतनी सारी दिक्कतों के बाद भी खिलाड़ी हार मानने को तैयार नहीं हैं। वो निरंतर मेहनत कर रहे हैं।
सीनियर नेशनल में प्रतिभागिता किया है। पिछले साल आल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल की प्रतियोगिता में 7वां स्थान हासिल किया था। टूटे प्लेटफार्म पर अभ्यास करते वक्त घुटने में चोट लग गई थी। इस बार भी साल आल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल की प्रतियोगिता मे चयन हो गया था। मगर चोट की वजह से भाग नहीं ले सकी।
सुहानी सिंह राजपूत
वेटलिफ्टर
प्लेटफार्म टूटे होने के वजह खिलाड़ी वजन उठाते वक्त डिसबैलेंस हो जा रहे हैं। जिसके चलते खिलाडिय़ों को घुटने एवं कमर में चोटें आ रही हैं। इससे खिलाडिय़ों की नस भी फट सकती है।
सौरभ यादव
वेटलिफ्टर
आने वाले महीने खिलाडिय़ों की कई सारी प्रतियोगिताएं हैं। प्लेटफार्म ठीक नहीं कराया गया तो हम प्रैक्टिस कैसे करें और अपना बेस्ट कैसे दे पाएंगे।
प्रवीण जायसवाल
वेटलिफ्टिंग कोच
स्टेडियम मे दो प्लेटफार्म है। वेटलिफ्टिंग के खिलाडिय़ों को अलग से प्लेटफार्म दिया गया है। इस टूटे प्लेटफार्म के मरम्मत के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। जल्द से जल्द प्लेटफार्म बनवा दिया जाएगा।
विमला सिंह
आरएसओ
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम