प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कमिश्नर ने कहा कि 200 मीटर और बनने वाले पक्के घाट के बारे में टेक्निकल टीम से रिपोर्ट ले लिया जाए। उन्होंने घाट की उपयोगिता तथा मेला अवधि में घाट तक पानी की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी लेते हुए इस सम्बंध में सिंचाई विभाग, मेला प्राधिकरण एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ-2025 एवं प्रतिवर्ष लगने वाले माघ मेले के दृष्टिगत घाट को और अधिक विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने वहां पर पार्किंग स्थल के नीचे फूड स्टाल स्थापित किए जाने एवं पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए वोटिंग का प्रस्ताव बनाये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर पीडीए उपाध्यक्ष/मेलाधिकारी अरविंद चौहान, उपजिलाधिकारी मेला संत कुमार, उपजिलाधिकारी करछना तथा सिंचाई विभाग के अभियंतागण उपस्थित रहे।