प्रयागराज ब्यूरो । शहर में रहने वाले बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर है। यह ऐसी खबर है जिसे जानकर बुजुर्ग खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल शहर के अंदर एक सीनियर सिटीजन पार्क के बनाने का काम शुरू हो गया है। यह पार्क कालिंदीपुरम स्थित बरसाना पार्क में डेवलप किया जा रहा है। बनाए जा रहे इस सीनियर सिटीजन पार्क में सारे कार्य बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं। यहां बुजुर्ग योगा से लेकर जिम तक कर सकेंगे। सीनियर सिटीजन के लिए एम-फी थिएटर भी बनाया जा रहा है। कुर्सियां भी ऐसी लगाई जाएंगी जिससे बुजुर्गों को बैठने में कोई परेशानी नहीं हो। काम की गति को देखते हुए ढाई तीन महीने में पार्क बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
योगा से लेकर जिम तक की व्यवस्था
शहर के ज्यादातर पार्कों में युवाओं की भीड़ लगी रहती है। जहां बुजुर्ग कंफर्ट फील नहीं कर पाते। उन्हें वह शांति व माहौल नहीं मिल पाता, जिसकी वह कल्पना करते हैं। बुजुर्गों की इसी समस्या का तोड़ स्मार्ट सिटी के अफसरों ने निकाल लिया है। शहर में सीनियर सिटीजन के लिए पार्क बनाने का प्लान बनाया गया था। यह पार्क कालिंदीपुरम बरसाना पार्क में डेवलप किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। भेजे गए प्रस्ताव में सीनियर सिटीजन के लिए पार्क बनाने पर करीब ढाई करोड़ रुपये का खर्च बताया गया था। इस फाइल को सरकार से हरी झण्डी मिल चुकी है। बजट विभाग के पास आते ही चिन्हित बरसाना पार्क में काम शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी के अफसरों की मानें तो सीनियर सिटीजन पार्क में बुजुर्गों के लिए वाकिंग कोट, तीन स्पोर्ट कोट बनाए जा रहे हैं। यह तीनो स्पोर्ट कोट चेस और कैरम के हैं। इसे इतना बड़ा बनाया जा रहा है कि एक साथ कई सीनियर सिटीजन खेल सकें। योगा के लिए अलग और जिम भी तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं पार्क का लुक बेहतर दिखाई दे इसके लिए रेन वाटर सिस्टम भी लगाए जाने का प्लान है। काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। कहा जा रहा है कि बीच में कोई रुकावट नहीं आई तो ढाई से तीन महीने में सीनियर सिटीजन का यह पार्क बनकर तैयार हो जाएगा।
सीनियर सिटीजन पार्क का काम चल रहा है। जल्द ही इसका पूरा काम कम्प्लीट हो जाएगा। इसके बाद पार्क को सीनियर सिटीजन के लिए खोल दिया जाएगा।
संजीव कुमार सिन्हा, टेक्निकल मिशन मैनेजर स्मार्ट सिटी