प्रयागराज (ब्‍यूरो)। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी ली गई। जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सीसीटीवी कैमरे लगातार चलते रहें इसके लिए मानीटरिंग सेंटर पर लगातार इसकी निगरानी की जाये। परीक्षा केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था की बात कही। कालेजों के प्रधानाचार्यों से कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि सेंटर के पास कोई भी अनधिकृत व्यक्ति न टहलते हुए मिले। उन्होंने परीक्षा को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए सभी एसडीएम एवं मजिस्टे्रटों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा सतर्क दृष्टि बनाये रखने के लिए कहा। सख्त निर्देश दिया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार लापरवाही नही होनी चाहिए। परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं।