प्रयागराज (ब्यूरो)। वर्तमान में कोरोना के मामलों में कम जांच हो रही है। शनिवार को महज 2372 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई। एक्सपट्र्स का कहना है कि अधिक जांच होगी तो अधिक पाजिटिव केसेज सामने आ सकते हैं। क्योंकि कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर फैला रहा है।
जुकाम की जांच भी कराएं
डॉक्टर्स का कहना है कि इस समय सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसलिए बेहतर होगा कि अधिक लक्षण वाले मरीज अपनी कोरोना की जांच जरूर कराएं। क्योंकि गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों के लिए कोरोना लगातार घातक साबित होता आ रहा है। इसलिए जांच कराकर समय पर इलाज कराने से दिक्कत से बचा जा सकता है।