प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के कंपनी बाग में मजार के अंदर मौत के घाट उतारी गई तीस वर्षीय इरम हामिद सिद्दीकी की बॉडी का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ। उसके सिर और चेहरे पर चोट के साथ नाक भी नुचा हुआ था। सीधे मत्थे पर एक गहरा घाव जबकि सिर पर कई वार किए गए थे। यह बातें पोस्टमार्टम हाउस से जुड़े सूत्रों के द्वारा बताई गईं। चौबीस घंटे बाद भी कातिलों की गिरफ्तारी नहीं होने से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों में रोष रहा। कर्नलगंज पुलिस ने कहा कि कातिल की तलाश में गुप्तचर लगा दिए गए हैं। उसके गायब मोबाइल की सीडीआर के आने का इंतजार किया जा रहा है। चौबीस घंटे बाद भी यह मालूम नहीं चल सका कि आखिर उसकी हत्या कौन और क्यों किया?

कंपनी बाग के मजार में हुई थी हत्या
महिला के कान की कंडीशन देखकर कई सवाल उठ रहे हैं। प्रश्न यह है कि छिनैती के लिए उसकी हत्या हुई या फिर बात कुछ और है? इस सवाल का जवाब अब पुलिस की जांच के बाद ही क्लियर होगा। मौत के घाट उतारी गई अतरसुइया स्थित मालवीय नगर निवासी इरम का पति सहान रविवार को जमसेदपुर से घर पहुंचा। उसके पहुंचने के बाद इरम की बॉडी का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पहुंचे कातिल और कत्ल के कारण को लेकर तरह-तरह की आशंका जताते रहे। सभी परेशान इस बात से थे कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं, फिर उसकी हत्या कौन और किस लिए किया। वह तो बेटे को स्कूल छोडऩे के लिए आई थी। स्कूल में जल्दी छुट्टी की बात सुनकर वह इंतजार करने के लिए कंपनी बाग में चली गई थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे गमजदा परिजनों में कातिल की गिरफ्तारी नहीं हो पाने से नाराजगी रही। क्योंकि कत्ल को हुए चौबीस घंटे का वक्त बीत गया और हत्यारों का पता नहीं चल सका। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस बॉडी परिवार वालों के सुपुर्द कर दी।

बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्यारे की तलाश की जा रही है। मोबाइल की कॉल डिटेल आने के बाद कातिल की तलाश में मदद मिलने की उम्मीद है।
राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंज