घर के पीछे तालाब में छह दिन बाद मिली बॉडी, बदन से गायब थे कपड़े

तीन प्राइम सस्पेक्ट हिरातस में, पुलिस पूछताछ में जुटी रही।

PRAYAGRAJ: सत्रह वर्षीय इंटर की छात्रा दीपशिखा की हत्या कर दी गई। कातिलों ने बॉडी को घर के पीछे तालाब में फेंक दिया। छठें दिन दुर्गध आने पर तलाश रहे परिजन तालाब की तरफ गए। तालाब में उसकी बॉडी उतराई हुई थी। यह देखते ही घर वाले चीख पड़े। खबर पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की। तालाब किनारे एक मोबाइल मिला। मोबाइल उसके भाई की बड़ी साली का बताया जा रहा। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक और मुंह दबाकर हत्या की बात सामने आई। कत्ल क्यों और किसने किया? यह सामने आना अभी बाकी है। तीन प्राइम सस्पेक्ट हिरातस में लिए गए हैं। उनसे पुलिस पूछताछ में देर रात तक जुटी रही। घटना कोरांव एरिया की है।

मेजा एरिया की थी किशोरी

छात्रा दीपशिखा मेजा खरका डाबर गांव निवासी फूलचंद्र कुशवाहा की बेटी थी। तीन बहनों में छोटी छात्रा के चार भाई भी हैं। बड़े भाई अजय कुशवाहा के साले पारस की शादी थी। बताते हैं कि मंगलवार को भरतपुर भैसौना से खीरी के सुजनी गांव बारात जानी थी। परिवार वालों के साथ दीपशिखा भी भाई की ससुराल गई थी। वहां तमाम रिश्तेदार इकट्ठा थे। तीस मई को पारस का तिलक था। दिन के दूसरे दिन 31 मई की शाम वह मांगलिक कार्यक्रमों में व्यस्त थी। छत पर लोगों को मेंहदी लगाने पहुंची। इस बीच अचानक वह छत से नीचे आई। इसके थोड़ी देर बाद किसी काम से उसे बुलाया गया। वह घर में नहीं थी। सभी उसकी तलाश में जुट गए। कहीं कुछ पता नहीं चला। घर वालों ने कोरांव थाने में तहरीर दी।

रेप टू मर्डर की प्रबल आशंका

तालाब में मिली दीपशिखा के बदन पर सिर्फ बनियान ही थी। इसके सिवाय कोई कपड़ा नहीं था। वह जो कपड़ा पहनी थी वह भी गायब था। बाद में खोजने पर उसके कपड़े भी तालाब के कीचड़ में गड़ा हुआ मिला। भाई अजय ने बताया कि चेहरे और गले पर चोट के निशान भी थे। आशंका जताई जा रही है कि कातिल ने रेप के इरादे से उसे दबोचा होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हो सकी। जानकार कहते हैं कि बॉडी सड़ जाने के बाद रेप का पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है।

मोबाइल बताएगा कातिलों का पता

जिस तालाब में दीपशिखा की बॉडी मिली थी, उसी के किनारे उसके भाई अजय के साली का मोबाइल मिला है।

छानबीन में मालूम चला कि मोबाइल में शाम को एक मैसेज आया था, यह मैसेज डिलीट था।

जिस मोबाइल नंबर से मैसेज आया था उसी से उसकी साली की 15 वर्षीय बेटी की फोटो भी आई थी।

उसकी बेटी की फोटो सेफ थी, जबकि उसकी साली मैसेज व फोटो भेजने वाले को जानने से इंकार कर रही है

प्रश्न यह है कि जब वह मैसेज करने वाले को नहीं जानती तो उसकी बेटी की फोटो उसने कैसे व्हाट्सएप पर भेजी

पुलिस छात्रा के भाई की साली से भी पूछताछ में जुटी हुई है, उसने बताया कि मोबाइल उसने बैग में रखा था।

बाहरी नहीं है छात्रा का कातिल

मौका-ए-वारदात पर मिले मोबाइल और तमाम क्लू से यह तो स्पष्ट है कि कातिल कोई बाहरी नहीं है। अब वह रिश्तेदार है या कोई घर परिवार का? यह बात पुलिस की जांच के बाद ही क्लियर हो सकेगा। अजय का साढू भी बिहार से अपने दोस्तों संग साले की बारात में आया था। पुलिस इस बिन्दु पर भी तफ्तीश कर रही कि कहीं कातिल उसके दोस्तों में तो कोई नहीं है।

किशोरी की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। मिले मोबाइल की डिटेल भी खंगलाई जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सौरभ दीक्षित

एसपी यमुनपार