प्रयागराज (ब्यूरो)। हाल ही में निगम द्वारा अभियान चलाकर इस सड़क पर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया था लेकिन वर्तमान में स्थिति फिर जस की तस है। शनिवार को निगम की टीम ने दुकानों के रैंप और टीन शेड का चिंहीकरण किया है। जो रैंप नाले पर बने हैं या टीन शेड इससे आगे हैं, उनको जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। अधिकारियों का कहना था कि हमने चिंहीकरण कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। अब अगले आदेश का इंतजार है। निगम की दूसरी टीम सोमवार से इस एरिया के घरों का वाटर और हाउस टैक्स भी चेक कर सकती है।
नगर निगम की चेकिंग
आरोपितों के मकान का हाउस टैक्स जमा हो रहा है या नहीं
ये सभी पानी का इस्तेमाल करने के लिए वाटर टैक्स पे कर रहे हैं या नहीं
नाला-नाली पर अवैध रूप से निर्माण तो नहीं कराया है
दुकान के आगे सड़क की तरफ शेड लगाकर कब्जा तो नहीं किया
हमने नुरुल्लाह रोड से गोल पार्क तक सड़क पर अतिक्रमण चेक कर उसका चिंहीकरण कर दिया है। इसकी रिपोर्ट भी प्रशासन को सौंप दी गयी है। अगला आदेश मिलने पर इसे तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
मुशीर अहमद
अपर नगर आयुक्त नगर निगम