- कोरोना रूपी राक्षस जलाकर हुआ सेलिब्रेशन

- सालों पुरानी परम्परा को कायम रखने की जारी रही कवायद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

परम्पराओं का निर्वहन करते हुए प्रयागराज सेवा समिति और धकाधक संस्थान की ओर से मंगलवार को दारागंज स्थित राजबाड़ी फिटनेस सेंटर से मुगदर

बारात की शुरुआत हुई। इस मौके पर पंडित पुष्पराज पाण्डेय, योगराज शास्त्री व शक्तिराज पांडे के वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान से पूजन किया गया। इस दौरान शंख, घंटा घडि़याल के बीच संगम विश्व धरोहर महाअभियान, आतंकवाद के नास और कोरोना राक्षस की मुक्ति की कामना से बरात उठी। बारात डॉ प्रभात शास्त्री मार्ग होते हुए निराला चौराहे पर पहुंची। जहां पहलवानों ने जयकारा लगाया। इसके बाद भगवान वेणी माधव के दरबार में दूल्हा मुगदर का आरती पूजन हुआ। इसके बाद बरात धकाधम चौराहा पहुंची। जहां संयोजक तीर्थराज पाण्डेय व दुकान जी के द्वारा समाज में कोरोना का दर्द दूर करने के लिए उसकी मुगदर से कुटाई-पिटाई के बाद होली जलाई गई। इसके बाद पहलवानों के द्वारा दो हाथ की प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जिसमें लगभग दो दर्जन विभिन्न जनपदों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।

हास्य कवि सम्मेलन में लगे ठहाके

बरात के समापन के बाद 29वें धकाधक हास्य कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई। संचालन डॉ। अंशुल नाथ त्रिपाठी ने किया। कवि सम्मेलन में एक दर्जन कवियों ने अपनी बेहतरीन हास्य व्यंग की प्रस्तुति देकर लोगों को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया। हास्य कवि सम्मेलन की शुरुआत पीयूष मिश्रा की वाणी वंदना से हुई। उन्होंने कहा ज्ञान की शक्ति दे मां, दुलार दे मां, अपने लल्लन को निखार दे मां। फूलपुर से आए उमाकांत पांडे उमेश ने अपनी रचना में सुनाया कि फागुन में बुढि़या सज कर करारी और निक लागेला। महक जौनपुरी ने कहां रास आई मुझे खूब यह संगम नगरी की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही राधा मोहन मिश्र, वंदना शुक्ला द्वारा भी होली के गीत गाए गए। इस अवसर पर कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जनकवि प्रकाश जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पं। धर्मराज पाण्डेय, संरक्षक फूल चंद दुबे, नागेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी व भाजपा नेता अनुपमा पाण्डेय के द्वारा पत्रकार बंधु व सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को मंच से अंगवस्त्रम सíटफिकेट व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया। केसी पांडे, भक्तराज पांडे, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, अशोक चौरसिया, राकेश श्रीवास्तव, शिव जी शर्मा, शंकर जी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। आखिर में संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने सभी को आभार व्यक्त किया।