प्रयागराज ब्यूरो । शहर में बनाए गए कई पिंक बूथ अधूरे ही रहे। कुछ एक जगह ही इस बूथ पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। ज्यादातर पिंक बूथ पर सिर्फ गुब्बारे ही दिखाई दिए। बावजूद इसके यहां मतदान के बाद बगैर सेल्फी प्वाइंट के सेल्फी लेते हुए वोटर नजर आए। पिंक बूथ की एक तो तैयारी अधूरी रही, ऊपर से रात में हुई बारिश इस बूथ पर वोटरों का मजा किरकिरा कर दी। कीचड़ की वजह से यहां मतदान के लिए आए वोटरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिंक बूथ पर सुरक्षा के मद्देनजर पुरुष के साथ महिला पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे। इस बूथ पर हर जगह शांति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।

बगैर सेल्फी प्वइंट के लिए सेल्फी
पिंक बूथ मेरी वानामेकर गल्र्स इंटर कॉलेज के गेट को खूबसूरत सजाया गया था। मगर यहां पर सेल्फी प्वाइंट नजर नहीं आया। मतदान के लिए इस बूथ पर सुबह से ही वोटरों पहुंचने लगे थे। मतदान के बाद तमाम युवा इस बूथ पर गेट के बाहर सेल्फी लेते हुए नजर आए। बताते हैं कि सेंट एंथोनी कान्वेंट गल्र्स इंटर कॉलेज को भी पिंक बूथ बनाया गया था। मगर यहां भी पिंक बूथ के नाम पर केवल गेट पर पिंक बैलून ही दिखाई दिए। गेट पर लगाए गए बैलून के पास युवा मतदान के लिए सेल्फी लेते रहे। इस बूथ पर सेल्फी प्वाइंट कहीं नहीं दिखाई दिया। वोटरों का कहना था कि पिंक बूथ पर सेल्फी प्वाइंट होने चाहिए थे। इस बार यहां सेल्फी प्वाइंट नहीं बनाया गया। पिंक बूथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहगंज नुरुल्ला रोड में व्यवस्थाएं काफी अच्छी रहीं। यहां मतदान केंद्र के गेट पूरी तरह पिंक रहा। गेट के पास में ही बनाए गए सेल्फी प्वाइंट यहां मतदान के बाद वोटर सेल्फी लेते हुए दिखाए दिए। नगर महापालिका जूनियर हाई स्कूल बैरहना सिर्फ नाम का ही पिंक बूथ रहा। यहां पिंक बैलून तक नजर नहीं आया।

यहां दिखी बेहतर व्यवस्थाएं
पिंक बूथ कंपोजिट विद्यालय पीएसी नैनी में व्यस्थाएं काफी बेहतर रहीं। इस मतदान केंद्र के गेट पर पिंक कलर से सजाया गया था। सेल्फी प्वाइंट की भी सुविधा मौजूद रहा जहां वोट मतदान के बाद सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। एक दो पिंक बूथ को छोड़ हर जगह वोटरों का कहना था कि पिंक बूथ के नाम पर केवल फारमेल्टी करी गई है। पिछले वर्षों की तुलना में पिंक बूथ पर व्यवस्थाएं काफी डल हैं। बताते चलें कि शहर में पांच और आठों नगर पंचायतों में कुल आठ पिंक बूथ बनाए गए थे। इस तरह कुल 13 पिंक बूथ में ज्यादातर की स्थिति को देखकर वोटर नाखुश दिखाई दिए।