प्रयागराज ब्यूरो ।सिविल लाइंस में मंगलवार को हुई लूट में शामिल बदमाश महात्मा गांधी रोड पर गुम हो गए। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस को बदमाशों के भागने की लोकेशन नहीं मिल पाई। घटना के 24 घंटा बीतने के बाद भी सिविल लाइंस पुलिस और एसओजी टीम बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। ऐसे में सिविल लाइंस पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। पुलिस कई संदिग्ध को उठाकर पूछताछ कर रही है। लूट के शिकार हुए कर्मचारी को भी पुलिस संदेह की निगाह से देख रही है। पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में रखा है।
छीना था रुपयों से भरा बैग
मंगलवार दोपहर में जीवन ज्योति अस्पताल का कर्मचारी प्रहलाद सिंह अपने साथी कर्मचारी अनिरुद्ध यादव के साथ पीएनबी संगम प्लेस में आया था। यहां से उसने कुछ पुराने नोट बदलने और कुछ रुपये निकाले। इसके बाद सात लाख रुपये से भरा बैग लेकर दोनों मैक्स शोरूम के पास पीएनबी में पहुंचे। यहां पर प्रहलाद नीचे खड़ा था। जबकि अनिरुद्ध अस्पताल से संबंधित कागज देने के लिए पीएनबी के अंदर गया था। इस दौरान पल्सर बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। बाइक सवार दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था। पीछे बैठे बदमाश ने अचानक प्रहलाद के हाथ से बैग छीन लिया। प्रहलाद और बदमाश के बीच छीना झपटी शुरू हो गई। मगर बदमाश भारी पड़ गया। वह बैग छीनकर बाइक से निकल भागा। सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई।
फुटेज से नहीं मिली लोकेशन
मौके पर पहुंची पुलिस ने बगैर देर किए बैंक के इंट्री प्वाइंट के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। मगर सीसीटीवी में मौके पर बैग छीनने की फुटेज के अलावा कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी। दोनों का चेहरा भी इसलिए पहचाना जा सका क्योंकि दोनों ने ही हेलमेट लगा रखा था। पुलिस ने मैक्स शोरूम से पत्थर गिरिजाघर और सुभाष चौराहा के बीच लगे सीसीटीवी को भी खंगाला है। मगर बदमाश किसी भी तरफ भागते नहीं दिख रहे।
और भी मददगार थे साथ
सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की लोकेशन नहीं मिलने से साफ हो गया है कि लुटेरों के और भी मददगार आसपास ही मौजूद थे। बदमाश लूट करके भागे। इसके बाद आसपास बाइक खड़ी कर पैदल ही निकल गए। क्योंकि बदमाश बाइक से भागे होते तो महात्मा गांधी मार्ग पर कहीं न कहीं वे सीसीटीवी में कैद जरुर हुए होते।
बदमाशों की तलाश की जा रही है। कई संदिग्ध युवकों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। उम्मीद है जल्द बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।
भानु प्रताप सिंह, प्रभारी थाना सिविल लाइंस