- निमंत्रण कार्ड पर कोरोना से बचाव का संदेश देकर निभा रहे अच्छे नागरिक का कर्तव्य
PRAYAGRAJ:
कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही लोग फिर से लापरवाही बरतना शुरू कर दिए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की बात दूर मास्क लगाना भी भूल गए हैं। मानो कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया है और सबकुछ ओके है। लेकिन इनके बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जागरूकता का परिचय देते हुए अच्छे नागरिक का फर्ज अदा कर रहे हैं। लोग खुद को संक्रमण से बचने के उपायों को तो अपना ही रहे हैं। दूसरों को भी
निमंत्रण कार्ड के जरिये प्रेरित कर रहे हैं। शादी का कार्ड, जन्मदिन या फिर अन्य समारोह। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के साथ दावत में शामिल होने की बात कह रहे हैं।
स्लोगन के जरिए कर रहे अपील
शादी-विवाह, जन्मदिन व अन्य आयोजित होने वाली पार्टियों में भले ही गिनती के लोग शामिल होने की अनुमति है। लेकिन संख्या थोड़ी ज्यादा हो ही जाती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं जाता। इसलिए समारोह में शामिल होने से पहले इन्विटेशन कार्ड पर ही अलग-अलग कोविड-19 का स्लोगन छपवाया जा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कार्ड छपवाने में इस तरह के स्लोगन अब प्रचलन में आ गया है।
प्रिंटिंग वाले खुद कर रहे सजेस्ट
कार्ड छापने वाले पि्रंटर्स का कहना है कि अब इस तरह का मैसेज प्रचलन बन गया है। अधिकांश आयोजनों के कार्डो पर कोरोना संबंधी जागरूकता मैसेज प्रिंट करवा रहे हैं। ताकि लोग इस बीमार से बच सकें। शादी के कार्ड में न्यौता के साथ अपनों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाने का संदेश भी दिया जा रहा है। इस मैसेज के स्लोगन को छपवाने के लिए प्रिंटिंग वाले खुद सजेस्ट कर रहे हैं। यहां तक कि बिना टीकाकरण के समारोह में शामिल न होने का आग्रह कर रहे हैं।
इन्विटेशन कार्ड पर लोग कोरोना से बचाव के स्लोगन लिखवा रहे हैं। जैसे शादी में आएं तो मास्क और उचित दूरी बनाए रखें, दो गज दूरी मास्क है जरूरी, सेनिटाइजर का उपयोग कोरोना का भगाने में जरूरी, वैक्सीनेशन कराएं। कोरोना को हराए आदि। शादी के कार्ड के साथ जन्मदिन व अन्य पार्टियों के कार्ड पर छपवा रहे है। अब यह प्रचलन बनता जा रहा है।
दिनेश गुप्ता, प्रिंटिंग